एक महत्वपूर्ण मह्त्वाकांछी योजना है बिहार में बिहार लघु उद्योग में योजना उद्यमी योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से 94 लाख परिवारों को सरकार 2 – 2 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी जिससे वह अपना रोजगार सुनिश्चित कर सकते हैं और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकते हैं। बिहार सरकार द्वारा हाल के दिनों में जाति आधारित जनगणना करायी गयी जिससे सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ का नेतृत्व करेगी। केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार ही इस योजना के लिए पात्र होंगे । Bihar Laghu Udyami Yojana के लिए आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
क्या आप भी बिहार के रहने वाले है औऱ अपना लघु उद्योग शुरु करने वाले है तो 2 – 2 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता से गरीब एवं मध्यम परिवार जिसके पास आय का कोई साधन नहीं है वह अपना रोजगार कर सकते है ।बिहार लघु उद्यमी में योजना के लिए आवेदन किया है और आपका लिस्ट में नाम आया है या नहीं इसके लिए आपको इसलिए के नीचे आवेदन करने के लिए पूरी प्रक्रिया बताई गई है । बिहार लघु उद्यमी में योजना की पहली किस्त जारी कर दी गयी है । इसलिये आप इस पोस्ट में Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25 Online Apply में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें |
इसे भी पढ़ें – सामाजिक सुरक्षा योजना फॉर्म Samajik Suraksha Yojana Form PDF 2024,Registration Website आदि
Bihar Laghu Udyami Yojana Highlights
पोस्ट का नाम | Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25 Online Apply |
संबंधित विभाग | उद्योग विभाग बिहार सरकार |
लाभार्थी | राज्य के 94 लाख गरीब परिवार |
उद्देश्य | गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना |
सहायता राशि | 2 लाख रुपए |
राज्य | बिहार |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करे |
बिहार मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के उद्देश्य
- बिहार लघु उद्योग योजना का मुख्य उद्देश्य 94 लाख परिवारों में जिनकी आय ₹6000 महीने या इससे भी कम है आर्थिक सहायता के द्वारा आत्मनिर्भर बनाना |
- बिहार सरकार दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी |
- गरीब परिवार के कोई भी सदस्य जो अपना स्वयं का रोजगार करना चाहता है वह इस योजना के माध्यम से अपना रोजगार प्रारभ कर सकता है |
- बिहार की कैबिनेट की मीटिंग में 16 जनवरी 2024 को मंजूरी दे दी गई है |
- योजना के लिए 1250 करोड रुपए की बजट की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है |
- Bihar Laghu Udyami Yojana के लिए तीन किस्तों में प्रत्येक परिवार को ₹200000 का अनुदान दिया जाएगा |
- Bihar Laghu Udyami Yojana में लाभ देने के लिए 62 उद्योगों को चिन्हित किया गया है इन सभी रोजगार के विकल्प में कोई एक रोजगार शुरू करने की अनुमति दी जाएगी |
- Bihar Laghu Udyami Yojana को बिहार उद्योग विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा |
लघु उद्यमी योजना के लिए पात्रता
- बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए |
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला हो |
- आवेदक के परिवार की महीने की आय ₹6000 या वार्षिक आय 72000 से अधिक नहीं होना चाहिए |
- आवेदक के परिवार का कोई सदस्य नौकरी में नहीं होना चाहिए |
- बिहार सरकार द्वारा इस योजना के तहत कुल ₹ 2 – 2 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता राशि मुख्य तौर पर कुल 3 किस्तो मे प्रदान की जायेगी, पहली किस्त के तहत कुल 25% राशि प्रदान की जायेगी, दूसरी किस्त के तहत कुल 50% राशि दी जायेगी तथा तीसरी किस्त के तहत रिक्त कुल 25% की राशि प्रदान की जायेगी।
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25 Online Apply
Step 1: Bihar Laghu Udyami Yojana Registration करने हेतु सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम – पेज पर आना होगा ।
Step 2: Bihar Laghu Udyami Yojana के लिए Official Website पर जाये : Bihar Laghu Udyami Yojana
Step 3: होम – पेज पर आने के बाद आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
Step 4: पंजीकरण के लिए आपको सभी जानकारीयों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा और आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Step 5: पंजीकरण करने के बाद आपको आपका Login Details मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।
Step 6: पंजीकरण करने के बाद पोर्टल मे लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
Step 7: पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका Application Form भरना होगा ।
Step 8: Application Form में अब आपको Webcam से अपनी तस्वीर अपलोड करना होगी ।
Step 9: Application Form में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजोे को स्व – सत्यापित करके स्कैन करना होगा और अपलोड करना होगा।
Step 10: Application Form आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Step 11: जिसके बाद आपको आपके आवेदन की संख्या मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा ।
₹ 2 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता 62 उद्योगो के लिए मिलेगी
उद्योग का प्रकार | उद्योग |
खाघ प्रसंस्करण | आटा, सत्तू एंव बेसन उत्पादन. मसाला, नमकीन, जैम / जैली, सॉस, नूडल्स, पापड़ व बढ़ी, आचार, मुरब्बा, फलों का जूस और मिठाई उत्पादन आदि। |
लकड़ी के फर्नीचर उद्योग | बढईगिरी, बांस के सामान, फर्नीचर के सामान, नाव निर्माण और लकड़ी निर्माण आदि। |
निर्माण उद्योग | सीमेट की जाली, दरवाजा व खिड़की, प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान आदि। |
दैनिक उपभोक्ता सामग्री | डिटर्जेन्ट पाऊडर, साबुन व शैम्पू, बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई और मोमबत्ती उत्पादन आदि। |
ग्रामीण इंजीनियरिग | कृषि यंत्र निर्माण, गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई, मधुमक्खी का बक्सा, आभूषण वर्कशॉप, स्टील का बॉक्स, स्टील का अलमीरा, हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण आदि। |
Electricial and Electronics Or IT Based | Fan Assembeling, Stablizer, Inverter, UPS, CVT Assembling, IT Business Center Etc. |
Repair & Maintainance | Mobile & Charger Repairing, Auto Gerage, A / C Repairing, 2 Wheel Repairing, Tyer Retrading, Diesel Engine and Pump Repairing, Motor Binding Etc. |
सेवा उद्योग | सैलून, ब्यूटी पार्लर, ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स आदि। |
विविध उत्पादन | सोना / चांदी जेवर निर्माण, केला रेशा निर्माण, फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण आदि। |
टेक्सटाईल एंव होजियरी उत्पाद | रेडीमेड वस्त्र, कसीदाकारी, बेडशीट, तकिया कवर निर्माण, मच्छरदानी, मछली पकड़ने का जाल निर्माण, |
चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पाद | चमड़े का जैकट, चमड़े का जूता, चमड़े के बैग, बेल्ट, वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण, चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण आदि। |
हस्तशिल्प | पीतल / ब्रास नक्कासी, काष्ठ कला आधारित उद्योग, पत्थर की मूर्ति निर्माण, जूट आधारित क्राफ्ट, लाह चूड़िया निर्माण, गुड़िया एंव खिलौना निर्माण, टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण और कुम्हार आदि। |
बिहार लघु उद्यमी योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)
बिहार लघु उद्यमी योजना का पैसा आना शुरू लाभ किसको मिला ?
बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के तहत स्वरोजगार के लिए राज्य के सभी वर्गों के गरीब नागरिक जिनकी मासिक आय 6000 या उससे भी कम है इस योजना के लिए पात्र उनको इस योजना का लाभ मिला है ।
बिहार लघु उद्यमी योजना पहली लिस्ट में कितने लोगो को क़िस्त मिला है?
बिहार लघु उद्यमी में योजना के लिए आवेदन किया है और आपका लिस्ट में नाम आया है तो आपको लाभ मिलेगा ।40000 लोगों को ही पहली लिस्ट लाभ दिया जायेगा ।
बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?
बिहार सरकार के उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा | राज्य के सभी वर्गों के गरीब नागरिक जिनकी मासिक आय 6000 या उससे भी कम है इस योजना के लिए पात्र होंगे |
Bihar Laghu Udyami Yojana के तहत राज्य के कितने परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा?
बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के तहत स्वरोजगार के लिए 62 उद्योग को शामिल किया गया है राज्य के सभी वर्गों के गरीब नागरिक जिनकी मासिक आय 6000 या उससे भी कम है इस योजना के लिए पात्र होंगे।
बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?
बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जाति आधारित गणना के आधार पर 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों का चयन किया गया है |
बिहार लघु उद्यमी योजना के लक्ष्य क्या है ?
ऐसे परिवार हैं जिनकी मासिक आय छह हजार रुपये से कम है उन्हें लाभ मिलेगा | राज्य सरकार का लक्ष्य अगले पांच सालों में इन परिवारों के कम से कम एक सदस्य को रोजगार के लिए दो लाख की अनुदान राशि मुहैया कराना है |
Bihar Bhagalpur natghnagar