राशन कार्ड में नाम है या हट गया कैसे पता करें 2024

राशन कार्ड में नाम है या हट गया : राशन कार्ड धारक के डाटा को समय समय पर सरकार द्वारा संशोदित किया जाता है और अपात्र पाए जाने वाले राशन कार्ड लाभार्थियों का नाम हटाया जाता है। इसके बाद राशन कार्ड की इस नई लिस्ट को ऑनलाइन राशन कार्ड पोर्टल पर जारी किया जाता है। राशन कार्ड में बदलाव के बाद जो फाइनल लिस्ट होता है उसमे आपका नाम राशन कार्ड में है या नहीं इसकी सभी जानकारी ऑनलाइन चेक की जा सकती है | अगर आप राशन कार्ड में नाम है या हट गया चेक करना चाहते है तो पोस्ट पूरा पढ़े ।

राशन कार्ड में नाम है या हट गया पता करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कीजिए। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड को सेलेक्ट करें। फिर अपना राज्य का नाम, जिला का नाम, ग्रामीण या शहरी ब्लॉक का नाम एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिए। फिर राशन कार्ड के अलग-अलग प्रकार में अपने राशन कार्ड को चुने। फिर राशन कार्ड की नई लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि आपका नाम राशन कार्ड में नाम है या हट गया। विस्तृत जानकरी हेतु आप इस पोस्ट राशन कार्ड में नाम है या हट गया कैसे पता करें 2024 दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें |

इसे भी पढ़ें – 2024 में नया राशन कार्ड कब से बनेगा ,आवेदन कैसे करना होगा

ration card me naam hai ya nahin

राशन कार्ड में नाम है या हट गया कैसे पता करें 2024

1. Official NFSA .GoV.In को ओपन करें

राशन कार्ड में नाम है या या हट गया करने के लिए सबसे पहले NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें। अगर आप इस वेबसाइट को तुरंत open करना चाहते हैं तो आप सीधे इस लिंक का चयन करें |

2. Ration Cards Details को चुनें

राशन कार्ड पोर्टल खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको राशन कार्ड की जानकारी देखने के लिए कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। हमें राशन कार्ड में नाम देखना है, इसलिए यहाँ Ration Cards Details On State Portal विकल्प को सेलेक्ट कीजिए।

nfsa

3. अपने राज्य (State) का नाम चुनें

इसके बाद स्क्रीन पर आपको भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। इस लिस्ट में आप जिस राज्य में आप रहते है, उस राज्य (State) का नाम को सेलेक्ट कीजिए।

ration card me name hai ya hat gaya

4. अपने राज्य का जिला चुनें।

अपने राज्य को सेलेक्ट करने के बाद स्टेट पोर्टल खुल जायेगा। यहाँ उस राज्य के सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। आपको अपने जिले के नाम को सेलेक्ट करना है। जैसे हमने यहाँ – Rajasthan का चयन किया है | इस पेज पर direct जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें – Rajasthan Ration Card Portal

ration card me name hai ya hat gaya

5 अपने एरिया या ब्लॉक का नाम चुनें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक या एरिया का नाम खुलेगा। यहाँ भी आपको अपने एरिया या ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना है।

ration card me name hai ya hat gaya

स्टेप-6 FPS या राशन दूकान का नाम चुनें

जैसे ही आप अपने एरिया या ब्लॉक का सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी एफपीएस यानि राशन दूकानदार का नाम खुलेगा। ये बहुत बड़ी लिस्ट होगा। इसमें आपको अपने राशन दूकान को खोजकर उसे सेलेक्ट करना है।

ration card me name hai ya hat gaya

स्टेप-7 राशन कार्ड में नाम पता करें

जैसे ही आप अपने राशन दूकान (FPS) को सेलेक्ट करेंगे, NFSA पात्रता सूची खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम देख सकते है। यहाँ जिसका नाम एनएफएसए की लिस्ट में नहीं है, उसकी जानकारी भी चेक कर सकते है। इसके लिए Non-NFSA विकल्प में जाना है।

ration card me name hai ya hat gaya

यह पढ़ें : –  राशन कार्ड में नाम कैसे जुड़ेगा

राशन कार्ड में नाम है या हट गया पता करने के लिये राज्यवार लिंक

यहाँ हमने एक राज्य का राशन कार्ड में नाम है या हट गया इसकी पूरी जानकारी दिया है। ठीक इसी तरह आप अन्य सभी राज्यों के निवासी भी नई राशन कार्ड में नाम है या नहीं यह पता कर पाएंगे। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम और राशन कार्ड में नाम पता करने का लिंक दिया है। इस टेबल में आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक का चयन करें –

Ration Cards/Beneficiaries under NFSA

(Click the name of State/UT to view their respective Ration Card reports)

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdishaPuducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanaganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal

राशन कार्ड में नाम है या हट गया से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड में नाम है या हट गया कैसे पता करें ऑनलाइन ?

राशन कार्ड में नाम है या हट गया देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल राशन कार्ड पोर्टल nfsa.gov.in को ओपन करें। इसके बाद अपने राज्य का नाम चुनें। फिर अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम एवं राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिये। फिर नई राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते है।

राशन कार्ड में नाम नहीं है क्या करें ?

अगर आपका नाम राशन कार्ड में नहीं है, तब आपको नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए निर्धारित फॉर्म भरकर जमा करें या ऑनलाइन माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है। आपके आवेदन की जाँच उपरान्त आपका नाम भी राशन कार्ड शामिल हो जायेगा।

राशन कार्ड में नाम नहीं है क्या करें ?

राशन कार्ड में नाम नहीं है, तब आप आवेदन करें। इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने की सुविधा दिया गया है। फॉर्म के साथ सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करें। आपके आवेदन की जाँच और निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपका नाम राशन कार्ड में आ जायेगा।

Leave a Comment