CG krishak unnati yojana क्यों है किसानो के लिए फायदेमंद ,क्या लाभ हैं

cg krishak unnati yojana : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषि उन्नति योजना लागू की गई है जिसमें किसानों को उनके धान खरीद पर3100 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी करेगी । छत्तीसगढ़ के वैसे किसान जिन्होंने कृषि उन्नति योजना के आने से पहले धान बेचा है उन्हें अंतर राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा । अगर आप भी छत्तीसगढ़ के किसान हैं और योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

कृषि उन्नति योजना की शुरुआत भाजपा सरकार की मोदी की गारंटी द्वारा शुरू की गई जो किसानों के लिए लाभदायक है।प्रदेश के विष्णु सरकार ने इंतजार को ख़त्म करते हुए 12 मार्च को राशि ट्रांसफर करने की घोषणा कर दी। किसानों को प्रति एकड़ 19,257 रूपए आदान सहायता राशि का निर्णय और कृषक उन्नति योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसलिये आप इस पोस्ट छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना क्यों है किसानो के लिए फायदेमंद ,क्या लाभ हैं में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें ।

इस भी पढ़ें – छ.ग. कृषक उन्नति योजना में किन किसानों को मिलेगा धान बोनस


krishak unnati yojana

krishak unnati yojana क्यों है किसानो के लिए फायदेमंद

कृषक उन्नति योजना में किसानों के हित में महत्वपूर्ण किसानों को प्रति एकड़ 19,257 रूपए आदान सहायता राशि का निर्णय लिया गया है । विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मोदी जी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए खरीफ 2023-24 से कृषक उन्नति योजना लागू करने का निर्णय लिया गया।

कृषक उन्नति योजना में धान खरीदी की अंतर राशि का भुगतान 12 मार्च को भुगतान हेतु 13000 करोड़ रूपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किये जाएंगे। बोनस राशि प्रति एकड़ 19257 रु. दिया जाएगा केबिनेट बैठक में krishak unnati yojana को मंजूरी मिल गई है।

मुख्य बिंदु:

  • वर्ष 2023-24 खरीफ सीज़न के लिये धान की खरीद 1 नवंबर से 4 फरवरी के बीच हुई थी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2.4 मिलियन से अधिक किसानों से लगभग 145 लाख मीट्रिक टन (MT) धान खरीदा गया था।
  • सामान्य ग्रेड धान के लिये MSP 2183 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड A धान के लिये 2203 रुपए था।
  • MPS से अंतर की राशि किसानों को 917 रुपए प्रति क्विंटल की दर से इनपुट सहायता के रूप में दी गई।
  • राज्य सरकार ने दिसंबर 2023 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर किसानों को दो वर्षों (2014-15 और 2015-16) के लिये 3,716 करोड़ रुपए का बकाया धान बोनस भी दिया।

krishak unnati yojana योजना के लाभ

  • नयी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत लाभार्थी किसानों/ कृषकों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जायेंगे :-
    • सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों से धान की खरीद की जाएगी।
    • किसान से धान 3,100/- रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदें जायेंगे।
    • सरकार द्वारा 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद की जाएगी।
    • हर पंचायत भवन में बैंको के नकदी आहरण काउंटर स्थापित किये जायेंगे।
    • धान खरीदने से पहले ही सरकार द्वारा बोरियो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

krishak unnati yojana पात्रताएं

  • निम्नलिखित पात्रता पूरी करने वाले किसानों को ही सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • लाभार्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
    • लाभार्थी लघु एवं सीमान्त किसान होना चाहिए।
    • आय तथा अन्य पात्रता जे जुडी जानकारी योजना के लागू करने के बाद जारी की जाएगी।

krishak unnati yojana आवश्यक दस्तावेज

  • छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना के राज्य में लागू हो जाने के बाद आवेदन करते समय लाभार्थी कृषक/ किसान को आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे :-
    • छत्तीसगढ़ में निवास का प्रमाण।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • आधार कार्ड।
    • भूमि के दस्तावेज।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • मोबाइल नंबर।

किसानों की आय, फसल उत्पादन एवं उत्पादकता में बढ़ोतरी

किसानों की आय, फसल उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने के लिए सरकार प्यास्रत है जिससे सभी किसान अपना कार्य अच्छे से कर सके । खरीफ वर्ष 2023 में धान खरीदी के आधार पर किसानों को प्रति एकड़ 19,257 रूपए के मान से आदान सहायता राशि प्रदाय की जाएगी एवं तदानुसार अनुषांगिक कार्यवाही करने हेतु विभाग को अधिकृत किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का दाम मिलेगा जिसमे समर्थन मूल्य 2183 रुपए का भुगतान पहले ही किसानों को दे दिया गया है अंतर की राशि 917 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को जारी किया जाना है । धान खरीदी 2023-24 में छत्तीसगढ़ के 24 लाख से ज्यादा किसानों ने समर्थन मूल्य पर अपना धान सहकारी समितियां पर बेचा है जिनको अब अंतर राशि का लाभ मिलेगा । धान के अंतर की राशि 917 रुपए प्रति क्विंटल एकमुश्त 12 मार्च को भुगतान किया जाएगा।छत्तीसगढ़ के 24 लाख से ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

खरीफ 2023-24 से कृषक उन्नति योजना लागू करने का निर्णय लिया गया।
रीफ वर्ष 2023 में धान खरीदी के आधार पर किसानों को प्रति एकड़ 19,257 रूपए के मान से आदान सहायता राशि प्रदाय की जाएगी ।
धान के अंतर की राशि 917 रुपए प्रति क्विंटल एकमुश्त 12 मार्च को भुगतान किया जाएगा।

krishak unnati yojana Latest Update

mpcg.ndtv.in के अनुसार , कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान के मूल्य के मान से अंतर की राशि दी जाएगी. राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में राज्य के 24.72 लाख किसानों से 144.92 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई, जिसके एवज में किसानों को 31 हजार 914 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

किसानों को धान के मूल्य में अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों से की गई उक्त गारंटी भी पूरी हो जाएगी.

Leave a Comment