माझी लाड़की बहिन योजना के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी है जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी | राज्य की 80 लाख के लगभग महिलाओं ने माझी लाडकी बहिन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर चुकी हैं, लेकिन लेकिन कुछ महिलाओं के नारी शक्ति दूत एप्प से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद स्टेटस पेंडिग दिखा रहा है, और यह समस्या काफी दिनों तक चलती रही है I इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन की पूरी जानकरी हेतु पोस्ट को पूरा देखें |
माझी लाडकी बहिन योजना में कई आवेदक भ्रमित हो गए हैं क्योंकि उनके आवेदन ‘लंबित’ दिखाए जा रहे हैं। आपको बता दें की मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन योजना के आवेदन का शुरुआत सरकार द्वारा 1 जुलाई को किया है जिसका अंतिम तिथि पहले 15 जुलाई था लेकिन अब इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 31 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। यदि आपने भी majhi ladki bahin yojana के लिए आवेदन किया है और आवेदन भरने के बाद इसे ‘लंबित’ दिखाया जाता है अगर आपका आवेदन लंबित तो इसके लिये क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी हेतु Majhi Ladki Bahin Yojana Form Pending To Submitted Problem 2024 में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें ।
इसे भी पढ़ें – Majhi Ladki Bahin Yojana List , Status यादि चेक करे
Majhi Ladki Bahin Yojana Highlights
योजना का नाम | Majhi Ladki Bahin Yojana |
लाभ | महिलाओ को प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
योजना की शुरुवात | महाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024 |
लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य की महिलाये |
उद्देश्य | महिलाओ को आर्थिक रूप से मदद और आत्मनिर्भर बनाना |
मिलने वाली धनराशि | 1500 रुपये प्रति माह |
लाडकी बहिन योजना एप | नारीशक्ति दूत एप |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
लाडकी बहिन योजना फॉर्म पेंडीग प्रोब्लम क्या है / Majhi Ladki Bahin Yojana Form Pending Problem क्या है ?
माझी लाडकी बहिन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म स्टेटस In Pending to Submitted दिखाई दे रहा है, जिसका मतलब है कि आपका भर गया आवेदन फॉर्म सरकारी अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के लिए लंबित है |
Why does the Ladki Bahin Yojana application show pending? माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म पेंडिंग समस्या ही क्यूँ
Ladki Bahin Yojana Form Status Pending (अर्ज पेंडिंग का दाखवतो) इस समस्या के मुख्य कारण निम्नलिखित हो सकते है। सभी आवेदन कर्ता ध्यानपूर्वक पढ़े।
- जब कोई महिला लड़की बहन योजना का ऑनलाइन फॉर्म वर्कर दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करती है तो
- उसके दस्तावेजों तथा आवेदन फार्म को सरकारी अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाता है |
- यदि कोई त्रुटि होती है, तो अधिकारी आवेदकों को सूचित करते हैं और उन्हें सुधार के लिए वापस भेजते हैं।
- महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है. लंबित दर्शाए गए आवेदनों का मतलब है कि वे सरकारी निरीक्षण के लिए लंबित हैं। एक बार जांच पूरी हो जाने पर, अनुमोदन के साथ फॉर्म की स्थिति बदल दी जाएगी।
- जिसके लिए उन्हें 10 से 15 दिन का समय लग सकता है, यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन स्वीकृत हो जाता है और फॉर्म का स्टेटस बदल दिया जाता है।
- क्या आपने शिविर में कोई आवेदन भरा है? केवल इस केंद्र पर भरे गए आवेदन ही सत्यापन के लिए स्वीकार्य माने जाएंगे
How to fill application under Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana
लड़की बहिन योजना फॉर्म की स्थिति लंबित होने की समस्या से बचने के लिए निचे लिखे तरीके से अपना आवेदन फॉर्म को भरे और Learn how to fill application under Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana and how to sort Ladki Bahin Yojana Form Status Pending as follows
- नारी शक्ति दूत ऐप इंस्टॉल करें, प्ले स्टोर पर जाएँ ऐप स्टोर पर जाएँ। नारी शक्ति दूत ऐप ढूंढें और डाउनलोड करें।ऐप इंस्टॉल करें
- ऐप खोलें इंस्टालेशन के बाद ऐप खोलें।
ऐप सेट विवरण
- स्क्रीन के बाईं ओर स्किप का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।
- एक्सेप्ट विकल्प पर क्लिक करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें और सत्यापित करें।
- अनुमति विकल्प पर क्लिक करें।
व्यक्तिगत जानकारी विवरण
- प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करें।
- पूरा नाम, ईमेल आईडी, जिला, परिसर, फोन नंबर आदि।
आवेदन कर्ता का विवरण
- आवेदक का लिंग चुनें।
- जन्म तिथि दर्ज करें और ओके पर क्लिक करें।
- लड़की का जन्मस्थान और जिला चुनें।
वार्षिक वितीय विवरण
- यदि पैसा प्राप्त होता है, तो राशि दर्ज करे।
- वैवाहिक स्थिति चुनें (एकल, विवाहित, विधवा)।
आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड विवरण
- आधार कार्ड के दोनों तरफ अपलोड करें।
- यदि नहीं, तो जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र या 15 वर्ष पुराना राशन कार्ड अपलोड करें।
- यदि नहीं तो पीला या भगवा राशन कार्ड अपलोड करें।
बैंक खाता विवरण
- यह वैकल्पिक है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे अपलोड करें।
केवाईसी सत्यापन विवरण
- लाइव फोटो विकल्प (पासपोर्ट फोटो अपलोड न करें) पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड अधिसूचना को मंजूरी दें।
आवेदन फॉर्म जाँच प्रक्रिया विवरण
- सभी विवरण और दस्तावेज़ जांचें।
- फॉर्म सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
- अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें और सत्यापित करें।
- आपको एक पुष्टिकरण कोड दिखाई देगा और आपके आवेदन की स्थिति लंबित होगी।
- नारी शक्ति दूत ऐप में आवेदन की स्थिति जांचें।
इसे भी पढ़ें – Majhi ladki bahin yojana hamipatra download (PDF Form) मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF फॉर्म करा डाऊनलोड!
नोट –
- माझी लाडकी बहिन योजना आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी सत्यापन प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। लड़की बहिन योजना फॉर्म स्टेटस पेंडिंग पेंडिंग स्टेटस का मतलब है कि आवेदन जांच के लिए है और मंजूरी के बाद आपको लाभ मिलेगा।
- महिलाएं घबराएं नहीं, नियमित रूप से अपने आवेदन की स्थिति जांचें और आवश्यक जानकारी प्रदान करें। सरकारी मशीनरी ठीक से काम कर रही है, इसलिए योजना को सुचारू और प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
Mazi Ladki Bahin Yojana Live Image Not Sported Problem- माझी लाडकी बहिन योजना इमेज नॉट सपोर्टेड प्रोबलम
माझी लाडकी बहिन योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय काफी लोगों के पास यह समस्या आती है कि उनके आवेदन फार्म में पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने के बाद फोटो दिखाई नहीं देती है चाहे वह लाइव फोटो कैप्चर की हो या फोटो फाइल अपलोड की हो, यह आपकी समस्या नहीं है, यह अप की समस्या है I आपको किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके द्वारा खींची गई और अपलोड की भी फोटो आपको अप में कुछ प्रॉब्लम होने की वजह से दिखाई नहीं देती है लेकिन वह अपलोड हो जाती है इसलिए आप अपना आवेदन फार्म बिना किसी परेशानी के सबमिट कर दें I
Ladki Bahin Yojana Passport Size Image Upload Problem
माझी लड़की बहिनी योजना का आवेदन फॉर्म भरते समय काफी लोगों की यह सवाल आ रहे हैं कि क्या हम पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर सकते हैं या नहीं? जी हां आप नए GR के अनुसार आपके पास जो भी पासपोर्ट साइज फोटो है उसे आप अपलोड कर सकते हैं या उसे लाइव भी अपडेट कर सकते हैं इसे किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी |
Mera fom sagnmnet nhi ho rha h
Can u Please Specify the issue or please read it – Majhi Ladki Bahin Yojana Form Pending To Submitted Problem 2024- माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म पेंडिंग समस्या करा सॉल्व !