Aadhar number se shram card download करें मिनटों में 2024

Aadhar number se shram card download : भारत सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों का संचालन और उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुधारने के लिए एक श्रम कार्ड जारी किया जाता है। जिस कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक स्वयं ही आवेदन करते है और वह श्रम कार्ड बनने के बाद पोस्टमैन द्वारा दिए गए एड्रेस में डिलवरी किये जाते है। लेकिन कई बार डिलवरी पहुंचने के समय घर में नहीं रहने या श्रम कार्ड कार्ड मिलने के बाद गुम जाने से सही समय में नहीं मिलता है। जिससे आवश्यक कार्य में रुकावटें आती है। अगर आपका भी श्रम कार्ड किसी कारणवश खो गया है तो आप इसे कैसे निकल सकते हैं इसकी पूरी जानकारी के लिये पोस्ट पूरा पढ़े ।

अगर आपका श्रम कार्ड मिल नहीं रहा है या आपका श्रम कार्ड कहीं go गया है तो अब आप अपने आधार कार्ड द्वारा ही अपने श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आप श्रम पोर्टल में जाना होगा और ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसलिये आप इस पोस्ट आधार नंबर से श्रम कार्ड डाउनलोड करें मिनटों में 2024 में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें |

इसे भी पढ़ें – e Shram Card List 2024 : ई श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करें ऑनलाइन

aadhar card se shram card download

आधार नंबर से श्रम कार्ड डाउनलोड करें मिनटों में 2024 | Aadhar number se shram card download

1. eshram.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिए

  • अगर आप आधार नंबर से श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – eshram.gov.in

2. Register on eShram बॉक्स का चयन करें

श्रम पोर्टल वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको होम पेज प्राप्त होगा। जिसमें आपको रजिस्टर ऑन श्रम बॉक्स को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

aadhar number se shram card download

3. आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें

जैसे ही आप रजिस्टर ऑन श्रम के बॉक्स का चयन करते हैं, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज में मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए बॉक्स प्राप्त होगा। जिसमें आप अपने आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एंटर करें। उसके बाद नीचे दिए कैप्चा दर्ज करें। फिर दिए गए yes/ no में no को बटन सेलेक्ट करके नीचे send otp बटन को चुनें। उसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त होगा। उस ओटीपी को एंटर करके सबमिट करें।

aadhar number se shram card download

4. आधार कार्ड नंबर एंटर करें

जैसे ही आप मोबाइल नंबर और उस नंबर में प्राप्त ओटीपी एंटर करते हैं, उसके बाद आपको आधार नंबर एंटर करने के लिए बॉक्स प्राप्त होगा। जिस बॉक्स में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके नीचे दिए गए कैप्चा दर्ज करना है। फिर submit बटन पर क्लिक कर देना है।

aadhar number se shram card download

5. Update Ekyc information बटन सेलेक्ट करें

जैसे ही आप अपना आधार नंबर एंटर करके submit करेंगे, उसके बाद आपको एंटर किये गए आधार नंबर के अंतर्गत श्रमिक का नाम, Gender, जन्मतिथी ऑलरेडी दिखाई देगा। जिसमें आपको नीचे की ओर update e KYC information का बटन दिखाई देगा, जिस बटन को सेलेक्ट करना है।

aadhar number se shram card download

6. Download UAN Card बॉक्स को सेलेक्ट करें

उसके बाद आपको तीन विकल्प प्राप्त होगा, जैसे – update profile, download uan card, find eligible scheme। जिसमें से आपको डाउनलोड UAN CARD बॉक्स का चयन करना है।

aadhar number se shram card download

7. श्रम कार्ड डाउनलोड करें

जैसे ही आप दिए गए तीन विकल्प में Download UAN Card बटन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने उस श्रमिक का श्रम कार्ड खुलकर दिखाई देगा। जिसे आप ऊपर में दिए गए Download UAN Card बटन को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

aadhar number se shram card download

इस तरह से आप Aadhar number se shram card download कर सकते हैं इस श्रम कार्ड में आपकी सारी जानकारी उपलव्द रहेगी |

Aadhar number se shram card download से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

आधार नंबर से श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करना होगा ?

Aadhar number se shram card download करने के लिए eshram.gov.in वेबसाइट में जाना होगा। जिसके बाद आलरेडी रजिस्टर बॉक्स का चयन करना है। फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। उसके बाद आधार नंबर एंटर करके सबमिट करना है। उसके बाद आपको डाउनलोड UAN Card का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस ऑप्शन का चयन करके अपना श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल से ई-श्रम कार्ड पीडीएफ कैसे प्राप्त करें?

मोबाइल से ई श्रम कार्ड पीडीएफ प्राप्त करने के लिए eshram.gov.in वेबसाइट ओपन करना है। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर एंटर करके प्राप्त हुई ओटीपी दर्ज करना है। उसके बाद श्रम कार्ड पीडीएफ डाउनलोड ऑप्शन को क्लिक करके पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं।

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कौन सी वेबसाइट से चेक करें?

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने की वेबसाइट है – eshram.gov.in इस वेब पोर्टल पर जाकर अपना जिला एवं विकासखंड का नाम चुनें। फिर लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

e shram card list में नाम नहीं आया क्या करें ?

अगर आपका नाम e shram card list में नहीं आया है, तब आपको आधिकारिक वेब पोर्टल में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जैसे ही रजिस्ट्रेशन करेंगे, आपकी डिटेल्स चेक किया जायेगा। इसके बाद आपका नाम भी ई श्रमिक कार्ड लिस्ट में आ जायेगा।

Leave a Comment