Awas Plus योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मोदी की गारंटी 3.0 के तहत जिन लोगों के पास रहने को अपना पक्का मकान नहीं है उन सभी पात्र गरीब परिवार को बहुत जल्दी घर मिलेगा। इस आवास plus के तहत गरीब परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराया जायेगा | अभी तक लाखों लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है और अभी भी कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से वंचित हैं वो सभी आवास प्लस का लाभ लेने के लिये अपना नाम चेक कर सकते हैं |
भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 की नई लिस्ट जारी हो चुकी है। ये प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा जो लोग इस योजना का लाभ लेंगे उन सभी लोगों को मकान बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा पैसा दिया जायेगा | यदि आप भी आने वाले आवास प्लस में नाम अर्थात आवास प्लस प्रतीक्षा सूचि में आपका नाम है या नहीं उसकी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट 2024 में आवास प्लस में नाम कैसे देखें में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें |
इसे भी पढ़ें – PM Kisan Mandhan Yojana Apply Online : सरकार हर महीने किसानों को देगी 3000 रुपये की पेंशन,आवेदन प्रक्रिया
2024 में Awas Plus में नाम कैसे देखें
- Awas Plus में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा | अगर आप इस वेबसाइट open करना करना चाहते हैं तो आप सीधे इस लिंक का चयन करें |
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही प्रधान मंत्री आवास योजना की होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे विभिन्न ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से Stakeholders के ऑप्शन पर जाना है।
- Stakeholders के ऑप्शन पर जाने पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से IAY / PMAYG Beneficiary को ओपन कर लेना है।
- अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे से Advanced Search के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
- अब आपको State , District , Block , Panchayat , Scheme Name , Financial Year को भरना है उसके बाद अपना नाम , बीपीएल नंबर , अकाउंट नंबर , पिता / पति के नाम आदि को भरकर Seach को क्लिक करना है।
- Search के ऑप्शन को क्लिक करते ही अब आपके सामने आपके गांव की सम्पूर्ण आवास प्लस प्रतीक्षा सूचि ओपन हो जाएगी। उक्त सूचि में आप अपना नाम सहित पुरे गांव की आवास प्लस प्रतीक्षा सूचि को देख सकते है।
- इस तरह से आप अपना सहित अपने पुरे गांव की आवास प्लस प्रतीक्षा सूचि को देख पाएंगे। उक्त सूचि में नाम होने पर आपको बहुत जल्द पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
Awas Plus से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
2024 में आवास प्लस में नाम कैसे देखें ?
आवास प्लस में नाम देखने के लिए सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद stakeholders के विकल्प में जाने पर beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना फिर advanced search के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आवास की नई लिस्ट देखने का फॉर्म खुल जयेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरकर search करने पर आपके गांव की नई आवास प्लस लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम देख सकते है।
आवास प्लस प्रतीक्षा सूची क्या है ?
प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत प्रति वर्ष पात्र परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाता है। पक्का मकन उपलब्ध कराने से पहले आवास प्लस और प्रतीक्षा सूचि जारी की जाती है। उक्त सूचि में नाम होने पर पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाता है।
आवास प्लस की लिस्ट देखने का वेबसाइट क्या है ?
सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करके आप अपने गांव की आवास योजना की नई लिस्ट घर बैठे देख सकते है।
Awas Plus योजना क्या है ?
अभी तक जितने भी गरीब परिवार को इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत घर नहीं मिला है उसे जल्दी घर दिलाने के लिए आवास प्लस योजना शुरू किया है।
आवास योजना में कितना पैसा मिलता है ?
प्रधान मंत्री आवास योजना में ग्रामीण परिवार को 130000 रु. , शहरी परिवार को 120000 रु. और होमलोन पर 267000 रु. दिया जाता है। साथ ही ग्रामीण और शहरी आवास निर्माण हेतु मजदूरी के लिए 15 से 18 हजार रूपये अतिरिक्त दिए जाते है।
2024 में आवास प्लस योजना का फॉर्म कहा मिलेगा ?
अगर आप Awas Plus योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो rhreporting.nic.in को में जाकर आवेदन कर सकते है या ग्राम पंचायत के सरपंच या ग्राम सेवक से फॉर्म प्राप्त कर सकते है।