बिहार सरकार राज्य के 45,000 से भी ज्यादा गांव में लैंड सर्वे यानी भूमि सर्वेक्षण बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है| Bihar Bhumi Survey के माध्यम से भूमि का नए तरीके से नक्शा यानी Bhu Naksha Bihar बनाना और लैंड पार्सल मैप्स (Land Parcel Maps) तैयार किया जाता है, वर्तमान समय में बिहार में जमीन को लेकर आए दिन में कई सारे घटनाएं होती रहती है तथा भूमि विवाद की स्थिति बनी रहती हैं जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा बिहार भूमि सर्वेक्षण शुरू किया गया है|
बिहार में जमीन सर्वे हो जाने के बाद जो भूमि की वास्तविकता में जिस ओनर की होगी अर्थात की वह भूमि जिसके भी नाम पर होगी वह अपनी भूमि का खतियान बना कर जमीन मालिक होने का प्रमाण प्रस्तुत कर सकता है और अपने अपने भूमि के लिए एक नया नक्शा बिहार भू नक्शा के माध्यम से बनवा सकता है | लैंड पार्सल मैप (LPM) के माध्यम से भूमि की सभी जानकारी ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन साफ सुथरा हो जाएगा. और आए दिन अपराधिक मामले आपको देखने को नहीं मिलेंगे |इसलिए आप इस पोस्ट Bihar Bhumi Survey Naksha & LPM Download :बिहार भूमि सर्वे रिपोर्ट कैसे देखे ऑनलाइन में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें ।
इसे भी पढ़ें – Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वे फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ,जाने क्या-क्या लगेगा Documents(PDF Download)
LPM Kya Hai – Land Parcel Maps Kya Hai
भूमि का सही रूप से सर्वे एवं निरीक्षण होने जाने के बाद जमीन के ड्राफ्ट नक्शा के साथ-साथ एक लैंड पार्सल मैप्स को जारी किया जाता है जिसे हम Land Parcel Maps (LPM) कहते हैं | अगर आसान भाषा में समझे तो Land Parcel Maps (LPM) का अर्थ होता है कि आप की जमीन के नक्शे के बारे में सारा विवरण होता है, जिससे नक्शे में दर्शाए जाते हैं वह Land Parcel Maps (LPM) कहलाता है |
Land Parcel Maps (LPM) में दिया गया होता है कि आपका जमीन कितना है, आपका जमीन का खाता खेसरा नंबर क्या है?, आपका जमीन का चौड़ाई क्या है?, अर्थात कि जमीन से जुड़ी सभी और जानकारी Land Parcel Maps (LPM) मैं दर्शाइ जाती है |
Bhumi Survey Me LPM Ka Use Kya Hai
बिहार भूमि सर्वे के अंतर्गत LPM एक बेहद अहम भूमिका निभाता है, LPM के उपयोग के बारे में बात करें तो पहले के समय में Land Parcel Maps (LPM) कर्मचारी और अमीन के द्वारा जमीन मालिकों के लिए जारी किया जाता था, इसकी प्रक्रिया पहले ऑफलाइन थी जिसमें लोगों को अपनी जमीन का नक्शा बनवाने में काफी समस्याएं आती थी परंतु बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा अब LPM Process को ऑनलाइन कर दिया गया है |
अब आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही पता कर सकते हैं कि आप की जमीन का सर्वे हो गया है या नहीं तथा Land Parcel Maps (LPM) Download करके देख भी सकते हैं कि आपकी जमीन का जो सर्वे हुआ है | भूमि एवं राजस्व विभाग के ऑफिसर पोर्टल पर जो Land Parcel Maps (LPM) जारी किया गया है उसमें अगर आपको किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी लगती है तो आप उसे अपडेट या गलती सुधार भी करवा सकते हैं |
Bihar Bhumi Survey Draft Naksha Kya Hai
बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा बिहार के जिस भी जिले में भूमि सर्वे का काम पूरी तरह से संपन्न हो जाता है, तब उस जिले का सभी जमीन मालिकों का एक Bihar Bhumi Survey Draft Naksha जारी किया जाता है |
Bhumi Survey Draft Naksha को अगर आसान भाषा में समझाएं तो कोई भी काम करने के बाद जिस भी भूमि का सर्वे किया गया है तो उस भूमि सर्वे के आधार पर उस जिले की भूमि का एक ड्राफ्ट नक्शा तैयार किया जाता है और वहां सब के सामने पेश किया जाता है और उसमें अगर किसी भूमिधारी उस नक्शा देखने के बाद यह मानते हैं कि ड्राफ्ट नक्शा सही है तो वह ड्राफ्ट नक्शा के आधार पर Bihar Bhumi Survey Naksha में कन्वर्ट कर दिया जाता है|
Bihar Bhumi Survey Draft Naksha जारी करने के बाद अगर सारी जानकारी सही होती हैं तो तब Bihar Bhumi Survey Naksha Online बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग की ऑफिसर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता हैं |
Bihar Bhumi Survey Draft Naksha Dekhe
- बिहार भूमि सर्वे ड्राफ्ट को देखने के लिये सबसे पहले आपको Bihar Bhu Naksha आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- Bihar Bhu Naksha Website का लिंक हमने आपको ऊपर इंर्पोटेंट लिंक सेक्शन में दे रखा है आप उस पर क्लिक करके सीधे ही आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएं|
- इस वेबसाइट में आपके सामने सबसे पहले फोन पर ओपन हो जाएगा|
- Bihar Bhumi Survey Draft Naksha देखने के लिए आपको सबसे पहले फोम टाइप की फास्ट दिखाई दे रहे हैं कुछ ऑप्शन को चुनना होगा |
- सबसे पहले आपको District के ऑप्शन में अपना जिले का नाम डालना है |
- इसके बाद अब आपको Sub Div को सिलेक्ट कर लेना है|
- अब आपको Circle के बारे में जानकारी लेनी है तथा फिर अपने Mauza का नाम डालना है |
- यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में सबमिट करना है |
- इसके बाद आपका Bihar Bhumi Survey Draft Naksha ओपन हो जाएगा|
- यहां से आप अपने प्लॉट नंबर और खसरा नंबर के आधार पर अपने नक्शे को चुन सकते हैं |
Bhumi Survey LPM Download Kaise Kare
- Bhumi LPM Online DownloadPM Download करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार भूमि सर्वे ड्राफ्ट नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
- इसके बाद आपको ऊपर पोस्ट में बताई गई बिहार भूमि सर्वे ड्राफ्ट देखने की प्रक्रिया पर जाना है |
- यहां पर आपको जिस प्रकार से हमने भूमि सर्वे ड्राफ्ट देखने की प्रक्रिया बताएं हैं उसी प्रक्रिया के माध्यम से आपको नक्षा ओपन करना है |
- यहाँ पर Bhumi LPM Online Download करने के लिए आपको LPM Report के आप्शन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जाएगा|
- स्टेट में आपके सामने एक पीडीएफ ओपन होगा|
- यहां पर ऊपर कोने में आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा|
- अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एलपीएम रिपोर्ट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी |
- इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से ही अपने जमीन की Bhumi Survey LPM Download कर सकते हैं |
LPM Me Hui Galati Ko Sudhar Kaise Kare
बिहार में भूमि सर्वे होने के बाद जो भी लैंड पार्सल मैप्स यानी की LPM जारी किया गया है | तो आपको उसे ध्यान पूर्वक देखना है, LPM देखने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताइए उसी को फॉलो करके आपको अपनी जमीन की LPM Report निकाल लेनी है |
अब अगर आपको लगता है कि LPM Report में कुछ भी गड़बड़ी है उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आप का रकबा उसमें कम दिखाया गया है या आपकी जमीन चौहदी है उसमें कुछ समस्या है या या अपनी जमीन से जुड़ा किसी भी प्रकार की समस्या अगर आती है और उसमें आप सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा शिविर लगाए जाएंगे|
अगर आपके जमीन से जुड़े एलपीएम में कोई समस्या है तो आपको अपने नजदीकी एरिया के शिविर मैं जाना हैं |वहां पर जाकर आप एक रिक्वेस्ट कर सकते हैं, और सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं| आवेदन करते समय आपको जिस भी जानकारी को सही करवाना है उसका विवरण अवश्य देना है क्योंकि उसी के आधार पर आपका जो है सुधार किया जाएगा और एलपीएम के अकॉर्डिंग ही खतियान बनाया जाता है |
अतः आपको LPM Report मैं पाई जाने वाली गलती को जल्द से जल्द ठीक करवा लेना चाहिए क्योंकि अगर आपकी एलपीएम रिपोर्ट में दिक्कत रहेगी या किसी भी प्रकार की गलत जानकारी रहेगी तो मैं जानकारी आपका खतियान बनने पर खतियान दस्तावेज में भी आ जाएगी| इसलिए आप LPM मैं सुधार जरूर करवा लें |