बिहार सरकार राज्य के 45,000 से भी ज्यादा गांव में लैंड सर्वे यानी भूमि सर्वेक्षण ( Bihar Land Survey) कराने जा रही है जिसके लिये 20 अगस्त 2024 से बिहार में लैंड सर्वे शुरू हो गया है | सरकार ने बिहार भूमि सर्वे के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है जिसके अंतर्गत आप आवेदन आकर सकते हैं लेकिन बिहार भूमि सर्वे आवेदन हेतु लगने वाले फॉर्म को कैसे डाउनलोड करें इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है |
बिहार जमीन सर्वे के दौरान जब जमीन का सर्वे शुरू किया जायेगा | तब राज्य के सभी जमीन मालिको को कुछ ऐसे फॉर्म है जो भरकर जमा करने होगे | जिससे की सर्वे अधिकारी को उनकी जमीन का सर्वे करने में सुविधा हो |Bihar Jamin Survey Online Form 2024 इसलिए सभी जमीन मालिको को सर्वे के समय कुछ जरुरी फॉर्म और जरूरी दस्तावेज सर्वे के समय सर्वे करने आये अधिकारियो को देने होगे | Bihar Jamin Survey के लिए आपको प्रपत्र -2 और वंशावली जैसे कुछ फॉर्म आपको डाउनलोड करके सही प्रकार से भरकर जमा करना होगा |इसलिए आप इस पोस्ट Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वे फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ,जाने क्या-क्या लगेगा Documents(PDF Download) में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें ।
इसे भी देखें – Bihar Bhumi Survey Naksha & LPM Download :बिहार भूमि सर्वे रिपोर्ट कैसे देखे ऑनलाइन
बिहार जमीन सर्वे फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जमीन का रकबा, खेसरा और चौहद्दी की जानकारी,
- स्व – घोषणा पत्र,
- माल – गुजारी रसीद की फोटोकॉपी,
- खतियान की नकल,
- रैेयत से संबंध के लिए आधार कार्ड,
- यदि जमाबंदी मृतक के नाम से है तो उसका ” मृत्यु प्रमाण पत्र ” और
- यदि किसी कोर्ट का आदेश है तो उसकी फोटोकॉपी आदि।
बिहार जमीन सर्वे के लिए फॉर्म कैसे डाउनलोड करें (Bihar Land Survey Form PDF Download)
बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित ऑनलाइन सेवाओं की लिस्ट जो https://dlrs.bihar.gov.in/services पर उपलव्द है –
- अपने ग्राम/शहर में विशेष सर्वेक्षण की स्थिति देखें
- रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र
- खानापुरी पर्चा एवं खेसरावार मानचित्र देखें
- खानापुरी पर्चा के आधार पर दावा/आक्षेप समर्पित करें
- खानापुरी पर्चा के विरुद्ध प्राप्त दावा आपत्ति के निपटारे का आदेश देखें
- प्रारूप खानापुरी अधिकार अभिलेख (प्रपत्र -12) देखे
- प्रारूप मानचित्र देखें
- प्रारूप खानापुरी अधिकार अभिलेख के आधार पर दावा/आक्षेप समर्पित करें
- प्रारूप खानापुरी अधिकार अभिलेख के विरुद्ध प्राप्त दावा/आपत्ति के निपटारे का आदेश देखें
- लगान बंदोबस्ती दर तालिका 18(क) देखें
- अंतिम रूप से प्रकाशित अधिकार अभिलेख देखें
- अंतिम रूप से प्रकाशित मानचित्र देखें
- अंतिम रूप से प्रकाशित अधिकार अभिलेख के आधार पर दावा/आक्षेप समर्पित करें
- अंतिम रूप से प्रकाशित अधिकार अभिलेख के विरुद्ध निपटारे का आदेश देखें और
Bihar Land Survey 2024 के लिये ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें
- Bihar Jamin Survey 2024 हेतु ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र मे लगे शिविर मे जाना होगा|
- यहां पर आने के बाद आपको अधिकारीयों से ” जमीन सर्वे ” का फॉर्म प्राप्त करना होगा,
- अब आपको ध्यानपूर्वक इस जमीन सर्वे फॉर्म को भरना होगा,
- इसके साथ जिन – जिन ड़ॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी उसें स्व – सत्यापित करके सर्वे फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
- अन्त मे, आपको उस सर्वे फॉर्म को उसी शिविर / कैम्प मे जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
Bihar Land Survey FAQs
बिहार में जमीन का सर्वे कब होगा?
Bihar Land Survey 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के 445 अंचलों में विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है। नवंबर 2025 तक सर्वे पूरा करने का लक्ष्य है। जिला अधिकारियों ने जनता को जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी। माना जा रहा है कि सर्वे के पूरा होने पर भूमि विवाद का समाधान होगा।
बिहार भूमि सर्वे ऑनलाइन कहां से करें?
बिहार भूमि सर्वे आप ऑनलाइन आवेदन dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं|
बिहार भूमि सर्वे ऑनलाइन स्थिति कैसे चेक करें ?
Bihar Land Survey ऑनलाइन स्थिति dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं |
बिहार भूमि सर्वे का खेसरा पंजी कौन भरेगा ?
यह फॉर्म भरने का काम अमीन करेंगे और साथ में आपका प्लॉट का सत्यापित कर इस फॉर्म में वह हर एक कलम को अच्छे से भरना है तथा आपको जो फॉर्म भरने नहीं आएगा मैं उस फॉर्म को आर्टिकल में जरूर लिखूंगा यह फॉर्म कैसे भरा जाएगा | जो फॉर्म आपको भरना है |