CG Krishak Unnati Yojana: छ.ग. कृषक उन्नति योजना में किन किसानों को मिलेगा धान बोनस

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा कृषक उन्नति योजना शुरू की गयी है । Krishak Unnati Yojana में धान खरीदी अंतर राशि भुगतान करने के लिए इस योजना को लायी गयी जिसके माध्यम से किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जायेगा । कृषक उन्नति योजना से सभी किसान लाभान्वित हो सकते है | छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वाकान्छी योजनाओ से किसानो को मज्म्बुती के साथ आत्मनिर्भर बनाया जायेगा । अगर आप कृषक उन्नति योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो पोस्ट में दी गयी जानकारी को पूरा देखें |

कृषक उन्नति योजना में धान खरीदी अंतर राशि भुगतान करने के लिए इस योजना को लायी गयी जिसके माध्यम से किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जायेगा । इस वर्ष प्रदेश के किसानों से 3100 रु. प्रति क्विंटल के दर से धान की खरीदी की है। लेकिन राज्य के किसानों को प्रति क्विंटल 2183 रु. के दर से भुगतान किया गया धान खरीदी की अंतर राशि 917 रु. प्रति क्विंटल जो है उसे कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को एक मुश्त भुगतान की जाएगी। इसलिये आप इस पोस्ट में छ.ग. कृषक उन्नति योजना में किन किसानों को मिलेगा धान बोनस में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें |

इसे भी देखें – महतारी वंदन योजना का शपथ पत्र यहां से डाउनलोड करें

CG Krishak Unnati Yojana

इसे भी देखें –पीएम विश्वकर्मा से लोन लेने की आसान प्रक्रिया 2024

कृषक उन्नति योजना से किसानो को होने वाले लाभ

  • कृषक उन्नति योजना से किसानों को प्रति एकड़ 19 हजार 257 रु की अतिरिक्त प्राप्ति होगी और यह राशि किसानों को एकमुस्त प्राप्त होगी ।
  • कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 12 हजार करोड़ का प्रवधान किया गया है।
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार 145 लाख टन धान की खरीदी की है जो अन्य वर्षो की तुलना में अधिक है ।
  • छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा इस योजना के माध्यम से पूरा कर रही है । छत्तीसगढ़ 3100 रुपये धान खरीदी, अंतर की राशि 917 रुपये प्रति क्विंटल धान बोनस, कृषक उन्नति योजना के माध्यम से भुगतान किसानो को DBT के माध्यम से किया जायेगा ।
  • वर्तमान में धान का दाम समर्थन मूल्य 2183 रुपए प्रति क्विंटल और 2203 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है परन्तु छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को धान का दाम 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा पूरा कर रही है ।
  • किसानों को MSP के अतिरिक्त 917 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।
  • 26 लाख किसानों को एकमुश्त राशि मिलेगी जिसमे किसानों को 12 हजार करोड़ रुपए DBT के माध्यम से ट्रांसफर होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा Krishak Unnati Yojana के लिये जारी आंकड़ा

  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ा अनुसार विपणन वर्ष 2023 – 24 में प्रदेश के लगभग 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा।
  • खरीफ विपणन वर्ष 2023 – 24 समर्थन मूल्य पर
  • धान उपार्जन धान कॉमन – 2183 रु. प्रति क्विंटल
  • धान ग्रेड A – 2203 प्रति क्विंटल
  • प्रति एकड़ खरीदी – 21 क्विंटल प्रति एकड़ भुगतान – 3100 रु. अंतर राशि – 917 रु. एवं 897 रु. प्रति एकड़
  • धान खरीदी तिथि – 01 नवंबर 2023 से 04 फरवरी 2024 तक अंतर राशि भुगतान योजना – कृषक उन्नति योजना
  • धान खरीदी तिथि – 01 नवंबर 2023 से 04 फरवरी 2024 तक अंतर राशि भुगतान योजना – कृषक उन्नति योजना
  • कुल धान उपार्जन विपणन वर्ष 2023-24 – 145 लाख मीट्रिक टन

सारांश –

छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वाकान्छी Krishak Unnati Yojana से किसानो को मज्म्बुती के साथ आत्मनिर्भर बनाया जायेगा । कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 12 हजार करोड़ का प्रवधान किया गया है । इस योजना से किसानों को प्रति एकड़ 19 हजार 257 रु की अतिरिक्त प्राप्ति होगी और यह राशि किसानों को एकमुस्त प्राप्त होगी । इस वर्ष 2023-2024 में इस बार 145 लाख टन धान की खरीदी कर इतिहास रच दिया गया।

किसानों को वर्तमान में 2183 रु और 2203 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान की गई है जिसमे उत्पन्न अंतर राशि की भुगतान सभी किसानो को कृषक उन्नति योजना के माध्यम से की जाएगी । धान खरीदी अंतर राशि किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से बैंक द्वारा ट्रांसफर किया जाएगा। किसानों के बैंक खाते में धान बोनस की राशि एकमुश्त जाएगी।

1 thought on “CG Krishak Unnati Yojana: छ.ग. कृषक उन्नति योजना में किन किसानों को मिलेगा धान बोनस”

Leave a Comment