Naya ration card kab se banega 2024 में नया राशन कार्ड कब से बनेगा ,आवेदन कैसे करना होगा |

Naya ration card kab se banega : जिन लोगों के पास राशन कार्ड है वो सरकार द्वारा जारी राशन दुकान से कम कीमत में राशन प्राप्त कर सकते है| खाद्य विभाग द्वारा पात्रता के अनुसार लाभार्थी को राशन कार्ड जारी करती है। उसी के अनुसार उन्हें राशन मिलता है। बिना राशन कार्ड वालों को इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड बनवाना होगा। लेकिन राशन कार्ड का आवेदन कैसे करें , नया राशन कार्ड कब से बनेगा और नया राशन कार्ड बनवाने के लिये क्या क्या कागज लगेंगे इसकी जानकारी अगर आप चाहते हैं तो पोस्ट पूरा पढ़े ।

राशन कार्ड पर बहुत कम दाम में गेंहू, चांवल और शक्कर प्रदान किये जाते है। इसमें बीपीएल कार्ड धारकों को सबसे
ज्यादा लाभ मिलता है। लेकिन अगर आपके पास अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं है तो कैसे आप निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर एवं सम्बंधित दस्तावेज की कॉपी जमा करके आप भी अपना राशन कार्ड बनवा सकते है इसकी पूरी जानकारी जानने के लिये आप इस पोस्ट 2024 में नया राशन कार्ड कब से बनेगा में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें |

इसे भी पढ़ें – राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें मोबाइल से

naya ration card kab se banega

Naya ration card कब बनेगा 2024 ?

पहले राशन कार्ड बनाने के लिए निर्धारित तिथि तय किया जाता था। लेकिन अब ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा हो जाने के कारण कभी भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। नया राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन स्वीकार किये जाते है। राशन कार्ड अपडेट करना हो या छटनी का कार्य करना हो तो इसका नोटिफिकेशन या सूचना शहरी क्षेत्रों के लिए नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत में जारी किया जाता है। जिनका – जिनका राशन कार्ड नहीं बना है वे लोग पात्रता के अनुसार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

नया राशन कार्ड कैसे बनवाये ?

  • अगर आप नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। ये फॉर्म आपको सम्बंधित विभाग या किसी स्टेशनरी शॉप में मिल जायेगा। आप ऑनलाइन इस फॉर्म का पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है |
  • राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद इसे ध्यान से भरना है। जैसे – मुखिया का पूरा नाम, पिता/पति का नाम, पूरा पता आदि।

  • फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों का नाम एवं आधार नंबर भी ध्यान से भरें। क्योंकि यूनिट के अनुसार ही आपको राशन मिलेगा।
  • आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद निर्धारित सभी जगह पर हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाएं।
  • आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी जरूर लगाएं।
  • राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म तैयार हो जाने के बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जन सेवा केंद्र या CSC सेंटर में जमा कर दें।
  • आप खाद्य विभाग के कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी के पास भी अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर सकते है।
  • आपके आवेदन की जाँच उपरांत 30 दिनों के भीतर पात्रता के अनुसार आपको राशन कार्ड मिल जायेगा।

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

नए राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपके पास जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है। क्योंकि बिना दस्तावेज के आपके आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाता है। यहाँ आपको राशन कार्ड आवेदन हेतु लगने वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट दी जा रही है , जिनका उपयोग Naya ration card बनवाने के लिए किया जा सकता है –

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • मुखिया (परिवार के मुख्य) का पासपोर्ट साइज़ की 3 फोटोग्राफ
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • वर्तमान की टेलीफ़ोन बिल जो आवेदक के नाम पर हो
  • एलपीजी कार्ड जो आवेदक के नाम पर हो
  • मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी
  • सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते का पासबुक की फोटोकॉपी

Naya ration card से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

क्या नए राशन कार्ड बन रहे हैं ?

नए ration card बन रहे है या नहीं इसकी सूचना आपको आपके ग्राम पंचायत या नगर पंचायत में मिल जाएगी। इसके साथ ही समाचार के माध्यम से भी नया राशन कार्ड बनने की जानकारी दिया जाता है। आप ऑनलाइन अपने राज्य के खाद्य विभाग की वेबसाइट पर भी आवेदन खुला है या नहीं इसकी स्थिति पता कर सकते हो।

राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के बाद कितने दिनों कार्ड मिल जाता है ?

जैसे ही आप आवेदन फॉर्म को पूर्ण भरकर और सम्बंधित सभी दस्तावेज को लगाकर विभाग में जमा करते है तब आपके द्वारा सबमिट किये गए आवेदन को वेरीफाई किया जाता है। अगर आवेदन सही पाया जाता है तब खाद्य विभाग 30 दिनों में ration card issue कर देता है। हालाँकि परिस्थिति के अनुसार ये समय कम ज्यादा हो सकता है। आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक भी कर सकते है।

राशन कार्ड बनने के बाद कितने दिन बाद राशन मिलता है ?

राशन कार्ड बन जाने के बाद और ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में शामिल हो जाने के तुरंत बाद आपको राशन दुकान से राशन मिलने लगेगा। लेकिन इसके लिए मुखिया के साथ सभी सदस्यों का आधार कार्ड ration card से लिंक होना जरुरी है।

4 thoughts on “Naya ration card kab se banega 2024 में नया राशन कार्ड कब से बनेगा ,आवेदन कैसे करना होगा |”

Leave a Comment