Ladli bahna Yojana KYC करें मिनटों में

Ladli bahna Yojana KYC : लाडली बहना योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं को जल्द से जल्द अपना केवाईसी करना होगा जिसके बाद ही उनका आवेदन स्वीकृत किया जायेगा | कई महिलाओं का आवेदन फॉर्म समग्र आईडी KYC नहीं होने के वजह से रिजेक्ट हो रहा है। जिसके लिए उन्हें अपना समग्र आईडी को KYC करना बहुत ही अनिवार्य है। अगर आप भी लाडली बहना योजना में नया आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिये आप लाडली बहना योजना में केवाईसी कैसे कर सकते हैं इसकी जानकरी के लिये पोस्ट को पूरा देखें |

यदि आपने पूर्व में लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन किया और उसके बाद भी आपका नाम लाडली बहना योजना लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है तो आपको अपना समग्र आईडी को केवाईसी करना होगा। जिसके लिए अब ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराया गया है। इससे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन केवाईसी कर सकते है। लेकिन कई लोगो को लाडली बहना योजना में केवाईसी करने की ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं है। इसलिये आप इस पोस्ट लाडली बहना योजना में केवाईसी (KYC) करें मिनटों में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें ।

इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश में पंजीकरण के लिए आवेदन शुरू

ladli bahna yojana kyc

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लिस्ट के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम  Ladli Behna Yojana List
शुरू की गई  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
वर्तमान मुख्यमंत्रीमोहन यादव
संबंधित विभाग  महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश
लाभार्थी  राज्य की महिलाएं
उद्देश्य  महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
आर्थिक सहायता  1250 रुपए प्रतिमाह
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन
साल  2024
राज्य  मध्य प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in

लाडली बहना योजना में केवाईसी (KYC)करें मिनटों में

  • Ladli bahna Yojana KYC करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की वेबसाइट samagra.gov.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा | अगर आप इस एप्प को प्राप्त करना चाहते गेन तो आप सीधे इस लिंक का चयन करें |
  • जैसे ही वेबसाइट ओपन होगा, उस वेबसाइट के होम पेज में आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के बॉक्स में केवाईसी करने का ऑप्शन प्राप्त होगा। जिस ऑप्शन e-KYC और भूमि लिंक करें को सेलेक्ट करना होगा।
  • जैसे ही आप केवाईसी करने के लिए ekyc और भूमि लिंक करें के ऑप्शन सेलेक्ट करते है, उसके बाद आपके सामने एक विंडो बॉक्स ओपन होगा। जिसमें आपको अपना सदस्य समग्र आईडी क्रमांक प्रविष्ट करना होगा। फिर दिए गए कॅप्टचा कोड को एंटर करना है। उसके बाद खोजे बटन को क्लिक कर देना है।जिसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा |
ladli bahna yojana kyc samagra portal
  • उसके बाद आपका समग्र आईडी जिस मोबाइल नंबर से लिंक रहेगा, उस मोबाइल नंबर आपको दिखाई देगा और यदि समग्र आईडी में कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं रहेगा, तो आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करके लिंक कर सकते है या मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते है, तो मोबाइल नंबर अपडेट करें बटन को सेलेक्ट करके अपडेट कर सकते है। उसके बाद ओटीपी भेजे के बटन को क्लिक करना है। फिर प्राप्त हुई ओटीपी को एंटर करके सुरक्षित करें बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  • उसके बाद आपको समग्र आईडी से जुडी जानकारी दिखाई देगा। फिर आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा। जैसे ही आधार नंबर एंटर करेंगे, उसके बाद आपको उस आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर में OTP प्राप्त होगा। उस ओटीपी को एंटर करना है फिर स्वीकार करें बटन को क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके सामने सदस्य की पहचान करने हेतु आधार से प्राप्त ई केवाईसी की जानकारी का पेज खुलकर दिखाई देगा। जिसमें आपको नाम, लिंग, जन्मतिथि या अन्य जुड़ी जानकारी में गलत जानकारी को सही करना है। फिर अपडेट किये हुए जन्मतिथि के लिए दिए गए ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन चयन करके संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा। उसके बाद ग्राम पंचायत / वार्ड को अनुरोध भेजे बटन को सेलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप अनुरोध भेजें बटन को सेलेक्ट करेंगे, फिर आपके सामने Success विंडो बॉक्स प्राप्त होगा। जिसका प्रिंट आउट निकालकर स्टोर कर सकते है।
  • इस प्रकार आपका केवाईसी की ऑनलाइन प्रक्रिया सफलता पूर्वक कम्प्लीट हो जायेगा, जिसे समग्र पोर्टल द्वारा 24 घंटे में अपडेट कर दिया जायेगा।

Ladli bahna Yojana KYC करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड।
  • समग्र आईडी नंबर।
  • मोबाइल नंबर।
  • बैंक पास बुक खाता की फोटो कॉपी।
  • यदि जन्मतिथि अपडेट करना है, तो प्रूफ के लिए जन्म प्रमाण पत्र / पैन कार्ड / आधार कार्ड।

Ladli bahna Yojana KYC से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

लाडली बहना योजना में केवाईसी (KYC) कैसे करना होगा ?

Ladli bahna Yojana KYC करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल samagra.gov.in में जाना है। उसके बाद केवाईसी करें लिंक को चयन करना है। फिर अपने समग्र आईडी नंबर एंटर करना है और मोबाइल में प्राप्त हुई otp को दर्ज करना है। उसके बाद आपको आधार नंबर से जुड़ी जानकारी अपडेट करके संबंधित दस्तावेज को अपलोड करना है। फिर ग्राम पंचायत / वार्ड को अनुरोध भेजें बटन को सेलेक्ट करके लाडली बहना योजना में केवाईसी करवा सकते है।

लाडली बहना योजना में ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

लाडली बहना योजना में ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in है। जिसके माध्यम से लाडली बहना योजना के लाभार्थी महिलाएं घर बैठे ही केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

क्या लाडली बहना योजना में केवाईसी कराना जरूरी है?

जी हां, Ladli bahna Yojana KYC कराना अनिवार्य है। यदि आपका समग्र आईडी केवाईसी नहीं होता है, तो आप लाडली बहना योजना के अंतर्गत अपात्र हो सकते है। फिर अपात्र होने और इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त नहीं होगा। इसलिए जितना जल्दी हो सकें, केवाईसी पूर्ण करवाइये।

Leave a Comment