Lek Ladki Yojana Form | लेक लाड़की योजना ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरें , बालिकाओ को मिलेंगे 1 लाख 1 हजार रुपए

Lek Ladki Yojana Maharashtra : लेक लाड़की योजना के तहत राज्य की लड़कियों की जन्म दर को बढ़ाने के लिए एवं राज्य की लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपये की मदद की जाती है। लेक लाड़की योजना महाराष्ट्र के आंतरिक लाभार्थी लड़कियों को चरणों में राशि का वितरण किया जाता है, जैसे बालिका के जन्म के बाद 5000 रूपए, पहली कक्षा में प्रवेश करने पर 4000 रूपए इस तरह से बालिका की आयु 18 वर्ष होने तक लाभार्थी बालिका को कुल 100000 रूपए प्रदान किए जाते है। यदि आप भी लेक लाड़की योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा देखें |

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा लेक लाड़की योजना फॉर्म के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, योजना के लिए पात्र लड़कियों को योजना के तहत 1 लाख रुपये राशि DBT के माध्यम से वितरित की जाएगी। Lek ladki yojana के लिए पीला एवं केशरी राशन कार्ड धारक परिवार पात्र है और उन्हें योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लेक लाड़की योजना फॉर्म महाराष्ट्र ऑफलाइन माध्यम से करना अनिवार्य है|

लेक लाड़की योजना आवेदन करने के लिए बालिका के माता पिता नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र में भेट देकर योजना के लिए आवेदन कर सकती है। इसलिए आप इस पोस्ट Lek Ladki Yojana Form | लेक लाड़की योजना ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरें , बालिकाओ को मिलेंगे 1 लाख रूपए में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें ।

इसे भी पढ़ें – Majhi Ladki Bahin Yojana Payment DBT Account Check : माझी लड़की बहिन योजना का पैसा किस बैंक खाते में जाएगा? ऐसे करें चेक

Lek Ladki Yojana Form

Lek Ladki Yojana Maharashtra Highlights

योजना का नामLek Ladki Yojana Form
लाभबालिकाओ को मिलेंगे 1 लाख रूपए
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
लाभार्थीराज्य की महिलाये
उद्देश्यकियों की जन्म दर को बढ़ाना एवं राज्य की
लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
मिलने वाली धनराशि100000 रुपये प्रति महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwomenchild.maharashtra.gov.in

Lek Ladki Yojana Form कैसे करें?

लेक लाड़की योजना के लिए राज्य सरकार एवं महिला व बाल विकास विभाग द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, योजना के लिए पात्र लड़किया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से योजना के लिए आवेदन कर सकती है, ऑफलाइन आवेदन करने हेतु बालिका के माता/पिता को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र में जाकर lek ladki yojana form प्राप्त करके योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

Lek ladki yojana 2024 online apply:

  • सबसे पहले आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र में जाना है और लेक लाड़की योजना फॉर्म प्राप्त करना है, आप चाहे तो दिए गए लिंक से lek ladki yojana from pdf डाउनलोड कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करनी है, जैसे बालिका का नाम, माता/पिता का नाम, पता, आदि।
  • अब आपको लेक लाड़की योजना आवेदन फॉर्म के साथ दतावेज जोड़ने है।
  • दस्तावेज जोड़ने के बाद आपको आवेदन को आंगनबाड़ी केंद्र, CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र में जमा करना है और रसीद प्राप्त कर लेनी है।
  • इस तरह से आप लेक लाड़की योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Lek Ladki Yojana Form Download PDF

लेक लाड़की योजना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको lek ladki yojana form pdf का प्रिंटआउट निकालना है और आवेदन में जानकारी दर्ज करनी है, उसके बाद आपको दस्तावेज जोड़कर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में आवेदन को जमा कर देना है।

Lek ladki yojana maharashtra eligibility criteria

  • लेक लाड़की योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र राज्य की बालिकाओ को मिलेगा।
  • बालिका का परिवार पीला एवं केशरी राशन कार्ड धारक होना चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्मी बालिकाओ को ही मिलेगा।
  • लाभार्थीओ के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी परिवार की कुल आय 1 लाख रुपये से अधीक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना के तहत दूसरी किस्त के लिए माता/पिता को परिवार नियोजन प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

Lek Ladki Yojana Documents

  • महाराष्ट्र राज्य का निवासी प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी के माता-पिता का आधार कार्ड
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र (आय 1 लाख से कम होनी चाहिए)
  • केशरी या पीला राशन कार्ड
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • परिवार नियोजन प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक
  • स्वघोषणा प्रमाण पत्र
  • अंतिम लाभ के लिए लड़की का वोटिंग कार्ड
  • यदि बालिका शिक्षा प्राप्त कर रही है तो चालू वर्ष का बोनाफाइड प्रमाण पत्र

Lek Ladki Yojana online apply

लेक लाड़की योजना के लिए केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी राज्य सरकार द्वारा शुरू नहीं की गयी है, आवेदन करने हेतु आप नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र में जाकर lek ladki yojana form प्राप्त करना है और जानकारी एवं दस्तावेज जोड़कर आवेदन को जमा करना है उसके बाद आपको लाभ प्राप्त होना शुरू हो जाएगा।

Lek Ladki Yojana Official Website

महाराष्ट्र राज्य सरकार एवं महिला व बाल विकास विभाग द्वारा अभी तक Lek Ladki Yojana Official Website जारी नहीं की है, यदि आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप लेक लाड़की योजना फॉर्म लिंक द्वारा डाउनलोड करके आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment