Majhi Ladki Bahin Yojana में भेजा जा रहा 1 रुपया तभी मिलेगा 1500 रुपया ,चेक करें आपको मिला की नहीं |

माझी लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को महाराष्ट्र सरकार द्वारा हर महीने 1500 रूपये दिये जायेंगे | Majhi Ladki Bahin Yojana की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने भेजी जाएगी | माझी लाडकी बहिन योजना के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन शुरू किया जाया जिसके तहत महाराष्ट्र की बहुत सारी महिलाओं ने आवेदन किया | इस योजना की पात्र महिलाओं के बैंक खाते में सीधे पैसा भेजा जाएगा जिसके तहत माझी लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी को 1 रुपया भेजा जा रहा लेकिन किन महिलाओं को माझी लाडकी बहिन योजना का 1 रुपया मिलेगा जानने के लिये पोस्ट को पूरा देखें |

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना (Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana) का लाभ लेने के लिए अब तक करोड़ों महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को हर माह 1500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही है लेकिन अब सरकार ने . आवेदनों की जांच के बाद पात्र महिलाओं के बैंक खाते में पैसा जमा करने की तैयारी में है जिसकी पूरी जानकारी के लिये आप इस पोस्ट माझी लाडकी बहिन योजना में भेजा जा रहा 1 रुपया तभी मिलेगा 1500 रुपया ,चेक करें आपको मिला की नहीं में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें ।

majhi ladki bahin yojana check one rupee payment

माझी लाडकी बहिन योजना में भेजा जा रहा 1 रुपया को चेक कैसे करें | Majhi Ladki Bahin Yojana check rupee

  • माझी लाडकी बहिन योजना1 रुपया आपके किस बैंक खाते में गया यह चेक करने के लिये आप अपना बैंक अकाउंट में आधार लिंक है या नहीं इसे चेक करे
  • माझी लाड़की बहिन योजना के बैंक खाते की आधार लिंक चेक करने आप सबसे पहले यूआईएडीआई की अधिकारिक वेवसाइट पर जाए:- https://resident.uidai.gov.in/
  • आधिकारीक वेवसाइट पर जाने के बाद Bank Seeding Status के विकल्प पर क्लिक करे। या फिर आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके सीधे इस पेज पर जा सकते है।
    Click Here – आधार/बैंक लिंकिंग स्थिति की जाँच करें (Check Aadhaar/Bank Linking Status)
  • इसके बाद अपना 12 डिजिट आधार नंबर और कैप्टचा कोड डाले फिर send OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आयेगा उसे दर्ज करें।
  • फिर आपको एनपीसीआइ से बैंक खाता और आधार लिंकिग का स्टेट्स दिखेगा। जिसमे आपका आधार नंबर ,बैंक सीडिंग स्टेटस ,तारीख और बैंक का नाम होगा |
  • अगर बैंक सीडिंग स्टेटस (bank seeding status) Active होगा तो आपको इस योजना का 1 रुपया इसी बैंक खाते में मिलेगा |अगर बैंक सीडिंग स्टेटस (bank seeding status) Not Active होगा तो तुरंत आधार सीडिंग करवाये |

Majhi Ladki Bahin Yojana List Check for First Installment of 1500 rupees

Mukhymantri majhi ladki bahin yojana का लाभ लेने के लिए अब तक 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन दाखिल किए जा चुके हैं. ये सभी आवेदन जांच के दायरे में हैं. आवेदनों की जांच के बाद पात्र महिलाओं के बैंक खाते में पैसा जमा कर दिया जाएगा. इससे पहले पूरी प्रक्रिया के तकनीकी सत्यापन के लिए कुछ चयनित महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक रुपये जमा किए जाएंगे. यह एक रुपये की सम्मान निधि नहीं होगी. यह एक रुपया तकनीकी सत्यापन के लिए कुछ महिलाओं के बैंक खाते में भेजा जाएगा |

जिसके लाभार्थीओ की सूची राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी है, जिसमे ज्यादातर महिलाओ के आवेदन को स्वीकार किया गया है, राज्य के कुछ नगरपालिका द्वारा माझी लाड़की बहिन योजना लाभार्थी महिलाओ की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गयी है जहासे आप अपना नाम लाड़की बहिन योजना यादि में चेक कर सकते है।

Majhi ladki bahin yojana yadi चेक करने के लिए आपको दो विकल्प है, यदि अपने ऑनलाइन आवेदन नारीशक्ति दूत एप से किया है तो आप ladki bahin yojana status चेक अपने मोबाइल से कर सकते है, और यदि आपने ऑफलाइन आवेदन किया है तो आपको नगर निगम, या नगरपालिका की आधिकारिक वेबसाइट से चेक करना होगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana List Narishakti Doot App

  • लाड़की बहिन योजना यादि चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नारीशक्ति दूत एप ओपन करना है।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करना है और OTP दर्ज करके एप में लॉगिन हो जाना है।
  • Narishakti doot app में लॉगिन होने के बाद आपको निचे “या पूर्वी केलेले अर्ज” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको आपका आवेदन दिखाया जायेगा जिसमे आपको निचे आवेदन की स्थिति दी जाएगी।
  • इस तरह से आप नारीशक्ति दूत एप से आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है और यह भी देखे सकते हैं की आपको 1500 रूपये मिलेगा या नहीं |

Majhi Ladki Bahin Yojana List check Online

  • यदि आपने ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया है तो आपको आपने नगरपालिका के आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करना है।
  • जैसे अगर आप धुले के रहिवासी है तो dhule municipal corporation ऐसा लिख कर गूगल पर सर्च करना है, यदि आप अन्य शहर से है तो आप आपने शहर का नाम पहले लगाए और बाद में municipal corporation लिखकर सर्च करे।
  • उसके बाद आपके शहर की नगरपालिका की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी है।
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको अपना वार्ड का चयन करना है और डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।
  • ladki bahin yojana yadi डाउनलोड करने के बाद आप सूचि को ओपन करके अपना नाम लाभार्थीओ में चेक कर सकते है।

इसे भी पढ़ें – Majhi ladki bahin yojana Apply Form pdf download

Majhi ladki bahin yojana status check Narishakti Doot App

Ladki bahin yojana status check करने के लिए आप आपने नारीशक्ति दूत एप को ओपन करना है उसके बाद आपको या पूर्वी केलेले अर्ज विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद आप आपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है।

यदि आपने ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया है तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपके आवेदन का मैसेज भेजा जायेगा जिससे आप नजदीकी सीएससी केंद्र,आंगनवाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र या नगरपालिका में जाकर चेक कर सकते है।

Majhi ladki bahin yojana status

माझी लड़की बहिन योजना के आवेदन की स्थिति और उनके अर्थ हमने निचे बताये है, जिससे आप आपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है और समझ सकते है।

Status Approved: यदि आपका आवेदन का स्टेटस approved दिखा रहा है तो आपका आवेदन योजना के लिए स्वीकार कर लिया गया है, और जल्द ही लाभार्थी महिला को योजना के तहत राशि मिलना शुरू हो जायेगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status SMS Verification Pending: इसका मतलब होता है की आपका आवेदन अभी जाँच के लिए भेजा नहीं गया है और नहीं आपका आवेदन का SMS वेरिफिकेशन यानि आपको आवेदन करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से योजना का आवेदन सूचना देने वाला मेसेज नहीं भेजा गया है, आपको कुछ समय इंतजार करना है उसके बाद आपको SMS प्राप्त होगा और आपका आवेदन In Review में जायेगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status In Review: यदि आपके आवेदन की स्थिति In Review है इसका मतलब आपके आवेदन की जाँच हो रही है, जल्द ही आवेदन की जाँच होगी और यदि दस्तावेज और जानकारी सत्य है और महिला योजना के लिए पात्र है तो उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status In Pending to Submitted: यदि आपका आवेदन Pending to Submitted के स्थिति में है तो आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी है और उसके बाद आपका आवेदन in review में भेजा जायेगा और अंतिम चरण में आपका आवेदन की जाँच होगी और आपका आवेदन योजना के लिए स्वीकार कर लिया जायेगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status Survey Rejected: यदि आपका आवेदन सर्वे रिजेक्टेड स्थिति में है इसका मतलब आपका आवेदन अस्वीकार किया गया है, अब आपको इस पेज पर view reason विकल्प पर क्लिक करना है जिससे आपको आवेदन अस्वीकार करने का मुख्य कारन बताया जायेगा, उसके बाद आपको आवेदन को चेक करना है और फिरसे आवेदन करना है।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status Rejected & Reapply: देखिये आवेदन रिजेक्ट होने के कई कारन हो सकते है, जिसमे में से मुख्य कारन वोटर आय डी का फोटो गलत तरीके से अपलोड करना, आपको मतदान कार्ड का फोटो दोनों तरफ से खींचकर अपलोड करना होगा, और लाड़की बहिन योजना के लिए पुनः आवेदन करना होगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

यदि आपको निचे दिए गयी फोटो में दिखाया गया कारन दिया गया है तो इसका मतलब यह है की आपका पता आपने गलत डाला है, आपको आपने आधार कार्ड पर दिए गए या मतदान कार्ड पर दिए गए पते को दर्ज करना है और फिरसे आवेदन को सबमिट करना है।

Majhi ladki bahin yojana status check,

यदि आपको निचे बताया गया कारन के वजह से आवेदन अस्वीकार किया है तो इसका मतलब यह है की आपके परिवार की आय लाख से कम है इसका दस्तावेज जैसे आय प्रमाण पत्र या पीला अथवा नारंगी राशन कार्ड की फोटो आपने सही से नहीं दि है इसलिए आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है।

Majhi ladki bahin yojana status check,

यदि आपने आवेदन में दस्तावेज अपलोड करते समय सिर्फ एक ही बाजु का आधार कार्ड अपलोड किया है तो आपका आवेदन इस कारन के वजह से स्वीकार नहीं होगा, आपको एडिट पर क्लिक करना है और आधार कार्ड को दोनों भाग से अपलोड करना है।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status Disapprove: यदि आपके आवेदन की स्थिति Disapprove बता रहा है इसका मतलब आपका आवेदन पूरी तरह से रिजेक्ट किया गया है, ऐसी स्थिति में आवेदिका महिला को पुनः आवेदन करना होगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana First Installments Latest Update

महाराष्ट्रसरकार 17 अगस्त को लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में योजना की पहली किस्त भेजेगी. उसके लिए राज्य सरकार की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पात्र महिलाओं के बैंक खाते में सीधे पैसा भेजा जाएगा. यह फैसला 7 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया है |

2 thoughts on “Majhi Ladki Bahin Yojana में भेजा जा रहा 1 रुपया तभी मिलेगा 1500 रुपया ,चेक करें आपको मिला की नहीं |”

  1. Maine 28Aug ko from fill Kiya hai Approve bhi hai aadhar seeding bhi h lekin abhi tak kuch bhi Paise mere Account me nhi aaya..

    Reply

Leave a Comment