मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना खास करके महिलाओं के लिए घोषणा की गई है |Majhi Ladki Bahin Yojana के माध्यम से महिलाओं को हर महीने ₹1500 दिए जाएंगे। महारास्ट्र सरकार ये राशि राज्य की प्रत्येक पात्र महिलाओं के बैंक के खाते में हर महीने भेजेगी। मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन योजना के आवेदन का शुरुआत सरकार द्वारा 1 जुलाई को किया है जिसका अंतिम तिथि पहले 15 जुलाई था लेकिन अब इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 31 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। यदि आपने भी majhi ladki bahin yojana के लिए आवेदन किया है और आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है तो इस पोस्ट को पूरा देखें |
इस योजना का लाभ देने के लिए इससे जुड़ा Nari Shakti Doot App 2024 को लॉन्च कर दिया गया है। यानी कि यदि आप महाराष्ट्र मुख्यमंत्री की ‘माझी लाडकी बहिण योजना’ का लाभ लेना चाहते हैं और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो सरकार के द्वारा अब आपके लिए ‘नारी शक्ति ऐप’ लॉन्च कर दिया है। अब आप अपने घर से ही नारी शक्ति ऐप डाउनलोड करके ‘माझी लाडकी बहिण योजना’ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन बहुत कारणों से नारी शक्ति ऐप आवेदन में विलम्ब हो रहा है या फॉर्म रिजेक्ट हो रहा है तो कैसे आप इसका आवेदन सही से कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी के लिये आप इस पोस्ट Majhi ladki bahin yojana Form Rejected in Nari shakti doot App में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें ।
इसे भी पढ़ें – Majhi Ladki Bahin Yojana List , Status यादि चेक करे
Majhi Ladki Bahin Yojana Maharashtra Overview
योजना का नाम | मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना, महाराष्ट्र |
वर्ष | 2024 |
राज्य | महाराष्ट्र |
लाभार्थी | प्रदेश की गरीब व निराश्रित महिलाएं |
वित्तीय सहायता राशि | 1500 रुपये हर माह। |
आवेदन कैसे करें? | ऑनलाइन / ऑफलाइन। |
ऑफिशियल वेबसाइट | Majhi Ladki Bahini Yojana |
Majhi ladki bahin yojana Form Pending | माझी लाड़की बहिन योजना फॉर्म लंबित क्यूँ है ?
अगर आपने अपना आवेदन नारी शक्ति ऐप से किया है और आपका आवेदन फॉर्म स्टेटस In Pending to Submitted दिखाई दे रहा है, जिसका मतलब है कि आपका भर गया आवेदन फॉर्म सरकारी अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के लिए लंबित है | तो आपको बता दें की –
- जब कोई महिला लड़की बहन योजना का ऑनलाइन फॉर्म वर्कर दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करती है तो
- उसके दस्तावेजों तथा आवेदन फार्म को सरकारी अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाता है |
- यदि कोई त्रुटि होती है, तो अधिकारी आवेदकों को सूचित करते हैं और उन्हें सुधार के लिए वापस भेजते हैं।
- महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है. लंबित दर्शाए गए आवेदनों का मतलब है कि वे सरकारी निरीक्षण के लिए लंबित हैं। एक बार जांच पूरी हो जाने पर, अनुमोदन के साथ फॉर्म की स्थिति बदल दी जाएगी।
- जिसके लिए उन्हें 10 से 15 दिन का समय लग सकता है, यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन स्वीकृत हो जाता है और फॉर्म का स्टेटस बदल दिया जाता है।
- क्या आपने शिविर में कोई आवेदन भरा है? केवल इस केंद्र पर भरे गए आवेदन ही सत्यापन के लिए स्वीकार्य माने जाएंगे
इसे भी देखें – Majhi Ladki Bahin Yojana Form Pending To Submitted Problem 2024- माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म पेंडिंग समस्या करा सॉल्व !
Majhi ladki bahin yojana Form Rejected in Nari shakti doot App,माझी लाडकी बहिन योजनेसाठी ऑफलाइन अर्ज कसा करावा, याप्रमाणे फॉर्म भरा
क्या आने नीचे दी जा रही प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपना माझी लाड़की बहिन योजना आवेदन किया है और आवेदन के साथ लगने वाले माझी लाड़की बहिन योजना हमीपत्र को सही से भरकर अपलोड किया है | क्या अपने माझी लाड़की बहिन योजना हेतु पात्र सही दस्तावेजों की सूची सही से अपलोड की है |
How To Mazi ladki bahin yojana online apply Using Nari Shakti Doot App
- माझी लाड़की बहिन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आप अपने मोबाइल से कर सकते है सबसे पहले आपको अपने फोन में नारीशक्ति दूत एप गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना है।
- यहाँ दी जा रही लिंक पर क्लिक कर आप Download Nari Shakti Doot App डाउनलोड कर सकते हैं |
- उसके बाद आपको नारीशक्ति दूत एप में अपना पंजीकरण करना है, उसके लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और टर्म एंड कंडीशंस का स्वीकार करके Login बटन पर क्लिक करे।
- अब अपने दिए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे नारीशक्ति एप में दर्ज करे और verify OTP बटन पर क्लिक करे।
- Narishakti doot app में पंजीकरण हो जाने के बाद आपको होम विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके स्क्रीन पर Ladki Bahin Yojana Online Apply लिंक ओपन होगा उसपर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल में माझी लाड़की बहिन योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी दर्ज करनी है जैसे अपना नाम, पति या पिता का नाम, आपका पता, जिला, तालुका, शहर आदि।
- उसके बाद एक्पो एक विकल्प मिलेगा जिसमे ये पूछा जेगा की आप पहले से किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे है क्या? यदि आप ले रहे है तो हां विकल्प का चयन करे और निचे धनराशि दर्ज करे और अगर आप किसी योजना का लाभ नहीं ले रहे तो नहीं विकल्प का चयन करे
- उसके बाद आपको आवेदन में आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर दर्ज करना है और उसके बाद बैंक का IFSC कोड दर्ज करना है।
- आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करने के बाद आपको निचे ही दस्तावेज अपलोड करने के विकल्प दिए जायेंगे आपको यहाँ दस्तावेज अपलोड करने है।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको निचे Accept हमीपत्र डिस्क्लेमर विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद “माहिती जतन करा” विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन में नारीशक्ति दूत आप का इस्तेमाल करके mazi ladki bahin yojana online apply कर सकते है।
Majhi ladki bahin yojana Form Rejected How to Apply Offline
- माझी लाड़की बहिन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन आप नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र, CSC सेंटर, में जाकर कर सकते हैं |
- लेकिन आवेदन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:
- सही जानकारी प्रदान करें: आवेदन पत्र भरते समय पूरी और सही जानकारी प्रदान करें। कोई भी गलत जानकारी प्रदान करने पर आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
- दस्तावेजों की जांच करें: सुनिश्चित करें कि आपके पास योजना के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज हैं और वे सही हैं।
- ऑनलाइन जमा करें: एक बार जब आप फॉर्म भर लें और दस्तावेज अपलोड कर लें, तो आवेदन ऑनलाइन जमा करें।
- नारी शक्ति ऐप देखते रहें: आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए समय-समय पर नारी शक्ति ऐप देखते रहें।
Majhi ladki bahini yojana का लाभ लेने के लिए आपको आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, आय प्रमाण पात्र के साथ हमीपत्र भी जोड़ना होगा तभी आवेदन स्वीकार किया जाएगा| अगर आप लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करने के लिए Majhi ladki bahin yojana Apply Form pdf download करना है उसका प्रिंटआउट निकाल कर जानकारी दर्ज करनी है |
Majhi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download
लाड़की बहिन योजना के लिए सारे दस्तावेज अनिवार्य है तभी आवेदिका का आवेदन स्वीकार किया जाएगा, योजना से संबंधित सूचि हमने ऊपर दी है जिसमे आपको सिर्फ हमीपत्र की जरुरत होगी।
Ladki bahini yojana hamipatra है क्या? हमीपत्र में आपको योजना में गयी पात्रता का पालन करना है, जिसपर आपको चयन करना होगा की आपके परिवार की आय 2.5 लाख से कम है, परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं है, इसके आलावा परिवार में किसी भी सदस्य के पास 4 पहियों का वाहन नहीं है।
Majhi ladki bahini yojana का लाभ लेने के लिए आपको आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, आय प्रमाण पात्र के साथ हमीपत्र भी जोड़ना होगा तभी आवेदन स्वीकार किया जाएगा, अगर आप लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करने के लिए ladki bahini yojana hamipatra pdf download करना है उसका प्रिंटआउट निकाल कर जानकारी दर्ज करनी है और आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ना है।
यदि आप नारीशक्ति दूत एप से आवेदन कर रहे है तो आपको हमीपत्र में जानकारी दर्ज करने के बाद उसका फोटो खींच कर अपलोड करना है, लाड़की बहिन योजना हमीपत्र पीडीएफ आप निचे दिए बटन से डाउनलोड कर सकते है।
Ladki Bahini Yojana Important Details
आवेदन की शुरुवात | 1 जुलाई 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 सितम्बर 2024 |
ऐप डाउनलोड | नारी शक्ति ऐप |
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana 1st Installment कब मिलेगी?
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना में आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात आवेदन फॉर्म सबमिट होते ही 17 अगस्त तक 1500 से 3000 रुपये की राशि माझी लाडकी बहिन योजना पहली किस्त के प्रारूप में मिलेगी।
योजना की पहली किस्त केवल इन महिलाओं को मिलेगी
महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन योजना के पहले किस्त की राज्य की महिलाओं को उस स्थिति में प्राप्त होगा जब महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन करेगी। इसके अलावा जो महिला इस योजना के सभी पात्रता को पूर्ण कर रही होगी। उन्हे केवल योजना की पहली किस्त मिलेगी।
माझी लाड़की बहिन योजना से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना का फॉर्म कैसे भरें?
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के लिए Form को डाउनलोड करें और राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों/बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों (नागरिक/ग्रामीण/जनजातीय)/ग्राम पंचायत/वार्ड/सेतु सुविधा केंद्र पर भी आप ऑफलाइन माध्यम से form भर सकती है |
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की पहली क़िस्त कब आएगी?
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना में आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात आवेदन फॉर्म सबमिट होते ही 17 अगस्त तक 1500 से 3000 रुपये की राशि माझी लाडकी बहिन योजना पहली किस्त के प्रारूप में मिलेगी।
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत आवेदन करने की पात्रता क्या है?
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए पात्र होने के लिए, महिलाओं को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा: उन्हें महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए। उनकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना आवेदन करने का लास्ट डेट क्या हैं?
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित की गई योजना है। यह पात्र महिलाओं को ₹1,500 का मासिक भत्ता प्रदान करती है। अधिक आवेदनों की उच्च संख्या के कारण, सरकार ने Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 सितम्बर कर दी है।
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply कहा से करे?
माझी लाड़की बहिन योजना के लिए नारीशक्ति दूत एप से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, नारीशक्ति दूत एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Ladki bahin yojana yadi ?
Ladki bahin yojana yadi को आप आपने नगरपालिका के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके आपने नाम की जाँच कर सकते है अथवा यादि आपने नारीशक्ति एप से आवेदन किया है तो या पूर्वी केलेले अर्ज विकल्प पर क्लिक करने अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है।
Thank you for launching a helpful scheme for Women….
But lots of women’s/ ladki Bhini’s unable to submit their form’s .
Status is showing Disapproved/Rejected.
& We are not able to edit the form & can’t the submit form.
We tried lots of time.
& We applying the whole form form starting but that showing adhar number is already taken… What we should do please guide….
Same condition
Same issue im facing any solution you got ?
माझी लाड़की बहिन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन की अधिक जानकारी आप नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र, CSC सेंटर, में जाकर प्राप्त कर सकते हैं |
Form disapproval hot ahet
Edit option yet nahi
Desaproved hone par resubmit nahi ho raha ha na edit ka oppsan hai kai kare ya chod deta hu vase bi Parvati mad ko uojna ka lab nahi milta galti maf nahi Vali bat Hai
See Eligibility of Majhi ladki bahin yojana
Hame bi mouka mistake Gali mat nahi hogi
Reject hone pr resubmit nhi ho rah plz help me
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 181 पर contact करें |
edit option yet nahi form barta yet nahi Adar arredy rejsetsn aesa bata raha kay kru sanga ataa