Majhi Ladki Bahin Yojana List 2024 , Status यादि चेक करे

Majhi Ladki Bahin Yojana List 2024: माझी लाड़की बहिन योजना की शुरुवात महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है जिसके तहत राज्य की महिलाओ को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply करने के लिए राज्य सरकार द्वारा Nari Shakti Doot App लॉन्च किया गया था जिसमे राज्य की महिलाये घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से योजना के लिए आवेदन कर सकती है। 1 जुलै 2024 से माझी लाड़की बहिन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी, और अब राज्य की पात्र महिला लाभार्थीओ की सूचि राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी है जिसकी पूरी जानकरी हेतु इस पोस्ट को पूरा देखें |

मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन योजना के आवेदन का शुरुआत सरकार द्वारा 1 जुलाई को किया है जिसका अंतिम तिथि पहले 15 जुलाई था लेकिन अब इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 15 October तक बढ़ा दिया गया है। यदि आपने भी majhi ladki bahin yojana के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते है तो इस पोस्ट Majhi Ladki Bahin Yojana List , Status यादि चेक करे में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें ।

इसे भी पढ़ें – माझी लाडकी बहिन योजना सूची नारीशक्ति दूत एप पासून कसे पहावे

Majhi Ladki Bahin Yojana List , Status

Majhi Ladki Bahin Yojana Highlights

योजना का नामMajhi Ladki Bahin Yojana List
लाभमहिलाओ को प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीमहाराष्ट्र राज्य की महिलाये
उद्देश्यमहिलाओ को आर्थिक रूप से मदद
और आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति माह
लाडकी बहिन योजना एपनारीशक्ति दूत एप
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Majhi Ladki Bahin Yojana List Check

Mukhymantri majhi ladki bahin yojana के लाभार्थीओ की सूचि राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी है, जिसमे ज्यादातर महिलाओ के आवेदन को स्वीकार किया गया है, राज्य के कुछ नगरपालिका द्वारा माझी लाड़की बहिन योजना लाभार्थी महिलाओ की सूचि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गयी है जहासे आप अपना नाम लाड़की बहिन योजना यादि में चेक कर सकते है।

Majhi ladki bahin yojana yadi चेक करने के लिए आपको दो विकल्प है, यदि अपने ऑनलाइन आवेदन नारीशक्ति दूत एप से किया है तो आप ladki bahin yojana status चेक अपने मोबाइल से कर सकते है, और यदि आपने ऑफलाइन आवेदन किया है तो आपको नगर निगम, या नगरपालिका की आधिकारिक वेबसाइट से चेक करना होगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana List Narishakti Doot App

  • लाड़की बहिन योजना यादि चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नारीशक्ति दूत एप ओपन करना है।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करना है और OTP दर्ज करके एप में लॉगिन हो जाना है।
  • Narishakti doot app में लॉगिन होने के बाद आपको निचे “या पूर्वी केलेले अर्ज” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको आपका आवेदन दिखाया जायेगा जिसमे आपको निचे आवेदन की स्थिति दी जाएगी।
  • इस तरह से आप नारीशक्ति दूत एप से आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana List check Online


  • यदि आपने ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया है तो आपको आपने नगरपालिका के आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करना है।
  • जैसे अगर आप धुले के रहिवासी है तो dhule municipal corporation ऐसा लिख कर गूगल पर सर्च करना है, यदि आप अन्य शहर से है तो आप आपने शहर का नाम पहले लगाए और बाद में municipal corporation लिखकर सर्च करे।
  • उसके बाद आपके शहर की नगरपालिका की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी है।
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको अपना वार्ड का चयन करना है और डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।
  • ladki bahin yojana yadi डाउनलोड करने के बाद आप सूचि को ओपन करके अपना नाम लाभार्थीओ में चेक कर सकते है।

इसे भी पढ़ें – Majhi ladki bahin yojana Apply Form pdf download

Majhi ladki bahin yojana status check Narishakti Doot App

Ladki bahin yojana status check करने के लिए आप आपने नारीशक्ति दूत एप को ओपन करना है उसके बाद आपको या पूर्वी केलेले अर्ज विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद आप आपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है।

यदि आपने ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया है तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपके आवेदन का मैसेज भेजा जायेगा जिससे आप नजदीकी सीएससी केंद्र,आंगनवाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र या नगरपालिका में जाकर चेक कर सकते है।

Majhi ladki bahin yojana status

माझी लड़की बहिन योजना के आवेदन की स्थिति और उनके अर्थ हमने निचे बताये है, जिससे आप आपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है और समझ सकते है।

Status Approved: यदि आपका आवेदन का स्टेटस approved दिखा रहा है तो आपका आवेदन योजना के लिए स्वीकार कर लिया गया है, और जल्द ही लाभार्थी महिला को योजना के तहत राशि मिलना शुरू हो जायेगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status SMS Verification Pending: इसका मतलब होता है की आपका आवेदन अभी जाँच के लिए भेजा नहीं गया है और नहीं आपका आवेदन का SMS वेरिफिकेशन यानि आपको आवेदन करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से योजना का आवेदन सूचना देने वाला मेसेज नहीं भेजा गया है, आपको कुछ समय इंतजार करना है उसके बाद आपको SMS प्राप्त होगा और आपका आवेदन In Review में जायेगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status In Review: यदि आपके आवेदन की स्थिति In Review है इसका मतलब आपके आवेदन की जाँच हो रही है, जल्द ही आवेदन की जाँच होगी और यदि दस्तावेज और जानकारी सत्य है और महिला योजना के लिए पात्र है तो उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status In Pending to Submitted: यदि आपका आवेदन Pending to Submitted के स्थिति में है तो आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी है और उसके बाद आपका आवेदन in review में भेजा जायेगा और अंतिम चरण में आपका आवेदन की जाँच होगी और आपका आवेदन योजना के लिए स्वीकार कर लिया जायेगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status Survey Rejected: यदि आपका आवेदन सर्वे रिजेक्टेड स्थिति में है इसका मतलब आपका आवेदन अस्वीकार किया गया है, अब आपको इस पेज पर view reason विकल्प पर क्लिक करना है जिससे आपको आवेदन अस्वीकार करने का मुख्य कारन बताया जायेगा, उसके बाद आपको आवेदन को चेक करना है और फिरसे आवेदन करना है।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status Rejected & Reapply: देखिये आवेदन रिजेक्ट होने के कई कारन हो सकते है, जिसमे में से मुख्य कारन वोटर आय डी का फोटो गलत तरीके से अपलोड करना, आपको मतदान कार्ड का फोटो दोनों तरफ से खींचकर अपलोड करना होगा, और लाड़की बहिन योजना के लिए पुनः आवेदन करना होगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

यदि आपको निचे दिए गयी फोटो में दिखाया गया कारन दिया गया है तो इसका मतलब यह है की आपका पता आपने गलत डाला है, आपको आपने आधार कार्ड पर दिए गए या मतदान कार्ड पर दिए गए पते को दर्ज करना है और फिरसे आवेदन को सबमिट करना है।

Majhi ladki bahin yojana status check,

यदि आपको निचे बताया गया कारन के वजह से आवेदन अस्वीकार किया है तो इसका मतलब यह है की आपके परिवार की आय लाख से कम है इसका दस्तावेज जैसे आय प्रमाण पत्र या पीला अथवा नारंगी राशन कार्ड की फोटो आपने सही से नहीं दि है इसलिए आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है।

Majhi ladki bahin yojana status check,

यदि आपने आवेदन में दस्तावेज अपलोड करते समय सिर्फ एक ही बाजु का आधार कार्ड अपलोड किया है तो आपका आवेदन इस कारन के वजह से स्वीकार नहीं होगा, आपको एडिट पर क्लिक करना है और आधार कार्ड को दोनों भाग से अपलोड करना है।

Majhi ladki bahin yojana status check,

Status Disapprove: यदि आपके आवेदन की स्थिति Disapprove बता रहा है इसका मतलब आपका आवेदन पूरी तरह से रिजेक्ट किया गया है, ऐसी स्थिति में आवेदिका महिला को पुनः आवेदन करना होगा।

Majhi ladki bahin yojana status check,

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज कोड
  • बैंक पासबुक
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदन फॉर्म
  • स्व-घोषणा पत्र

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा पात्रता मापदंड जारी किये गए है यदि आप Ladki Bahin Yojana Online Apply करने के लिए निम्मलिखित मापदंड में पात्र होना अनिवार्य है।

  • माझी लाड़की बहिन योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र राज्य की महिलाये ले सकती है।
  • महिला की आयु 21 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए।
  • योजना के लिए विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाएं ही आवेदन कर सकती है।
  • महिला के परिवार की आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन कर रही महिला के पास बैंक खाता होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply : माझी लाड़की बहिन योजना का Online Form ऐसे भरें हर महीने ₹1500 मिलेंगे

Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply 2024 | How To Mazi ladki bahin yojana online apply:

How To Mazi ladki bahin yojana online apply:

  • माझी लाड़की बहिन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आप अपने मोबाइल से कर सकते है सबसे पहले आपको अपने फोन में नारीशक्ति दूत एप गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना है।
  • उसके बाद आपको नारीशक्ति दूत एप में अपना पंजीकरण करना है, उसके लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और टर्म एंड कंडीशंस का स्वीकार करके Login बटन पर क्लिक करे।
  • अब अपने दिए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे नारीशक्ति एप में दर्ज करे और verify OTP बटन पर क्लिक करे।
  • Narishakti doot app में पंजीकरण हो जाने के बाद आपको होम विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके स्क्रीन पर Ladki Bahin Yojana Online Apply लिंक ओपन होगा उसपर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल में माझी लाड़की बहिन योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी दर्ज करनी है जैसे अपना नाम, पति या पिता का नाम, आपका पता, जिला, तालुका, शहर आदि।
  • उसके बाद एक्पो एक विकल्प मिलेगा जिसमे ये पूछा जेगा की आप पहले से किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे है क्या? यदि आप ले रहे है तो हां विकल्प का चयन करे और निचे धनराशि दर्ज करे और अगर आप किसी योजना का लाभ नहीं ले रहे तो नहीं विकल्प का चयन करे
  • उसके बाद आपको आवेदन में आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर दर्ज करना है और उसके बाद बैंक का IFSC कोड दर्ज करना है।
  • आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करने के बाद आपको निचे ही दस्तावेज अपलोड करने के विकल्प दिए जायेंगे आपको यहाँ दस्तावेज अपलोड करने है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको निचे Accept हमीपत्र डिस्क्लेमर विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद “माहिती जतन करा” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन में नारीशक्ति दूत आप का इस्तेमाल करके mazi ladki bahin yojana online apply कर सकते है।

माझी लाड़की बहिन योजना से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना का फॉर्म कैसे भरें?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के लिए Form को डाउनलोड करें और राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों/बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों (नागरिक/ग्रामीण/जनजातीय)/ग्राम पंचायत/वार्ड/सेतु सुविधा केंद्र पर भी आप ऑफलाइन माध्यम से form भर सकती है |

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की पहली क़िस्त कब आएगी?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना में आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात आवेदन फॉर्म सबमिट होते ही 17 अगस्त तक 1500 से 3000 रुपये की राशि माझी लाडकी बहिन योजना पहली किस्त के प्रारूप में मिलेगी।

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत आवेदन करने की पात्रता क्या है?

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए पात्र होने के लिए, महिलाओं को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा: उन्हें महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए। उनकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना आवेदन करने का लास्ट डेट क्या हैं?

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित की गई योजना है। यह पात्र महिलाओं को ₹1,500 का मासिक भत्ता प्रदान करती है। अधिक आवेदनों की उच्च संख्या के कारण, सरकार ने Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 15 October कर दी है।

Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply कहा से करे?

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए नारीशक्ति दूत एप से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, नारीशक्ति दूत एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana List Check Online Maharashtra ?

Ladki bahin yojana status check करने के लिए आप आपने नारीशक्ति दूत एप को ओपन करना है उसके बाद आपको या पूर्वी केलेले अर्ज विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद आप आपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है। यदि आपने ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया है तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपके आवेदन का मैसेज भेजा जायेगा जिससे आप नजदीकी सीएससी केंद्र,आंगनवाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र या नगरपालिका में जाकर चेक कर सकते है।

Ladki bahin yojana yadi ?

Ladki bahin yojana yadi को आप आपने नगरपालिका के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके आपने नाम की जाँच कर सकते है अथवा यादि आपने नारीशक्ति एप से आवेदन किया है तो या पूर्वी केलेले अर्ज विकल्प पर क्लिक करने अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है।

1 thought on “Majhi Ladki Bahin Yojana List 2024 , Status यादि चेक करे”

Leave a Comment