Majhi Ladki Bahin Yojana की शुरुवात महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है जिसके तहत राज्य की महिलाओ को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply करने के लिए राज्य सरकार द्वारा Nari Shakti Doot App लॉन्च किया गया है जिसमे राज्य की महिलाये घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से योजना के लिए आवेदन कर सकती है। जिन महिलाओं ने पहले ही माझी लाड़की बहिन योजना के लिये आवेदन कर रखा था और जिनकी सारी जानकारी सही पायी गयी उन्हें 14 अगस्त 2024 से दो महीने की क़िस्त दी जा रही है जिसकी पूरी जानकरी हेतु पोस्ट को पूरा देखें |
महाराष्ट्र सरकार की “लड़की बहिन योजना” के तहत, महिला एवं बाल विकास विभाग ने 14 अगस्त 2024 बुधवार को घोषणा की कि उसने दो महीने के परीक्षण के आधार पर लाभार्थियों के चुनिंदा बैंक खातों में 3,000 रुपये सफलतापूर्वक हस्तांतरित कर दिए हैं और भी महिलाओं को राखी तक पैसा दिया जाना है | पात्र महिलाओं को उनके खातों में पैसे मिलने शुरू हो गए हैं। जिन लोगों ने 31 जुलाई के बाद अपना विवरण दाखिल किया है, उन्हें योजना के दूसरे चरण में पैसे मिलेंगे। अगर आप किसे पैसा मिला चेक करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट Majhi Ladki Bahin Yojana receiving Rs 3,000 first payment in Bank Account Check Now में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें ।
इसे भी देखें – Majhi ladki bahin yojana Form Rejected in Nari shakti doot App,माझी लाडकी बहिन योजनेसाठी ऑफलाइन अर्ज कसा करावा, याप्रमाणे फॉर्म भरा
Majhi Ladki Bahin Yojana First Installment transfers Rs 3,000 in Bank Account
Majhi Ladki Bahin Yojana receiving Rs 3,000 first payment in Bank Account Check Now
महाराष्ट्र सरकार की “लड़की बहिन योजना” के तहत, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार 14 अगस्त 2024 से घोषणा की कि उसने दो महीने के परीक्षण के आधार पर लाभार्थियों के चुनिंदा बैंक खातों में 3,000 रुपये सफलतापूर्वक हस्तांतरित कर दिए हैं। जून के अंत में राज्य के बजट में पेश की गई “मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना” के तहत 21 से 65 वर्ष की वंचित महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमने अपनी प्रतिबद्धता पूरी कर दी है। हमने उन महिला लाभार्थियों को 3,000 रुपये (दो महीने के लिए) हस्तांतरित करने का वादा किया था जिनके बैंक विवरण सत्यापित हो चुके हैं।” मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे #माझी_लड़की_बहिन_योजना के बारे में बात कर रहे हैं उन्होंने कवयित्री बहिणाबाई की कविता का जिक्र किया. हमने राज्य में ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन’ योजना शुरू की है। रक्षाबंधन से पहले यानी अगले हफ्ते 17 अगस्त को आपके खाते में जुलाई और अगस्त दोनों किस्तें आ जाएंगी और फिर हर महीने 1500 रुपये की किस्त जारी रहेगी. इस महीने 31 अगस्त 2024 तक आवेदन करने वाली महिलाओं को तीन महीने का पैसा एक साथ मिलेगा। इस मौके पर शिंदे ने महिला बहनों को आश्वासन दिया|
माझी लाडकी बहिन योजना पेमेंट बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करें
Majhi Ladki Bahin Yojana payment benificiary list
- माझी लाडकी बहिन योजना बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने के लिये आपको सबसे पहले Nari Shakti Doot App को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा |
- इसके बाद कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी. और फिर एप्लीकेशन को ओपन करना है. इसके बाद आपको होम पेज पर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का ऑप्शन दिखाई देगा |
- उसे सेलेक्ट करना है. वहां आपको बेनिफिशियरी लिस्ट देखने का ऑप्शन मिल जाएगा. उस पर क्लिक करके आप लिस्ट चेक कर सकतीं हैं|
- अगर आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल है| तो आपको योजना के तहत इसके पैसे भेज दिए जाएंगे. अगर आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं होगा तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा|
इसे भी देखें – Majhi Ladki Bahin Yojana Apply 2024 (Online/Offline) : Official Website ,Majhi Ladki bahin yojana yadi Check,Status
Majhi ladki bahin yojana status check Narishakti Doot App
Ladki bahin yojana status check करने के लिए आप आपने नारीशक्ति दूत एप को ओपन करना है उसके बाद आपको या पूर्वी केलेले अर्ज विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद आप आपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है।
यदि आपने ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया है तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपके आवेदन का मैसेज भेजा जायेगा जिससे आप नजदीकी सीएससी केंद्र,आंगनवाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र या नगरपालिका में जाकर चेक कर सकते है।
Majhi ladki bahin yojana status
माझी लड़की बहिन योजना के आवेदन की स्थिति और उनके अर्थ हमने निचे बताये है, जिससे आप आपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है और समझ सकते है।
Status Approved: यदि आपका आवेदन का स्टेटस approved दिखा रहा है तो आपका आवेदन योजना के लिए स्वीकार कर लिया गया है, और जल्द ही लाभार्थी महिला को योजना के तहत राशि मिलना शुरू हो जायेगा।
Status SMS Verification Pending: इसका मतलब होता है की आपका आवेदन अभी जाँच के लिए भेजा नहीं गया है और नहीं आपका आवेदन का SMS वेरिफिकेशन यानि आपको आवेदन करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से योजना का आवेदन सूचना देने वाला मेसेज नहीं भेजा गया है, आपको कुछ समय इंतजार करना है उसके बाद आपको SMS प्राप्त होगा और आपका आवेदन In Review में जायेगा।
Status In Review: यदि आपके आवेदन की स्थिति In Review है इसका मतलब आपके आवेदन की जाँच हो रही है, जल्द ही आवेदन की जाँच होगी और यदि दस्तावेज और जानकारी सत्य है और महिला योजना के लिए पात्र है तो उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा।
Status In Pending to Submitted: यदि आपका आवेदन Pending to Submitted के स्थिति में है तो आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी है और उसके बाद आपका आवेदन in review में भेजा जायेगा और अंतिम चरण में आपका आवेदन की जाँच होगी और आपका आवेदन योजना के लिए स्वीकार कर लिया जायेगा।
Status Survey Rejected: यदि आपका आवेदन सर्वे रिजेक्टेड स्थिति में है इसका मतलब आपका आवेदन अस्वीकार किया गया है, अब आपको इस पेज पर view reason विकल्प पर क्लिक करना है जिससे आपको आवेदन अस्वीकार करने का मुख्य कारन बताया जायेगा, उसके बाद आपको आवेदन को चेक करना है और फिरसे आवेदन करना है।
Status Rejected & Reapply: देखिये आवेदन रिजेक्ट होने के कई कारन हो सकते है, जिसमे में से मुख्य कारन वोटर आय डी का फोटो गलत तरीके से अपलोड करना, आपको मतदान कार्ड का फोटो दोनों तरफ से खींचकर अपलोड करना होगा, और लाड़की बहिन योजना के लिए पुनः आवेदन करना होगा।
यदि आपको निचे दिए गयी फोटो में दिखाया गया कारन दिया गया है तो इसका मतलब यह है की आपका पता आपने गलत डाला है, आपको आपने आधार कार्ड पर दिए गए या मतदान कार्ड पर दिए गए पते को दर्ज करना है और फिरसे आवेदन को सबमिट करना है।
यदि आपको निचे बताया गया कारन के वजह से आवेदन अस्वीकार किया है तो इसका मतलब यह है की आपके परिवार की आय लाख से कम है इसका दस्तावेज जैसे आय प्रमाण पत्र या पीला अथवा नारंगी राशन कार्ड की फोटो आपने सही से नहीं दि है इसलिए आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है।
यदि आपने आवेदन में दस्तावेज अपलोड करते समय सिर्फ एक ही बाजु का आधार कार्ड अपलोड किया है तो आपका आवेदन इस कारन के वजह से स्वीकार नहीं होगा, आपको एडिट पर क्लिक करना है और आधार कार्ड को दोनों भाग से अपलोड करना है।
Status Disapprove: यदि आपके आवेदन की स्थिति Disapprove बता रहा है इसका मतलब आपका आवेदन पूरी तरह से रिजेक्ट किया गया है, ऐसी स्थिति में आवेदिका महिला को पुनः आवेदन करना होगा।
माझी लाड़की बहिन योजना से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना का फॉर्म कैसे भरें?
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के लिए Form को डाउनलोड करें और राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों/बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों (नागरिक/ग्रामीण/जनजातीय)/ग्राम पंचायत/वार्ड/सेतु सुविधा केंद्र पर भी आप ऑफलाइन माध्यम से form भर सकती है |
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत आवेदन करने की पात्रता क्या है?
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए पात्र होने के लिए, महिलाओं को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा: उन्हें महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए। उनकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना आवेदन करने का लास्ट डेट क्या हैं?
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित की गई योजना है। यह पात्र महिलाओं को ₹1,500 का मासिक भत्ता प्रदान करती है। अधिक आवेदनों की उच्च संख्या के कारण, सरकार ने Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है।
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply कहा से करे?
माझी लाड़की बहिन योजना के लिए नारीशक्ति दूत एप से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, नारीशक्ति दूत एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana List Check Online Maharashtra ?
Ladki bahin yojana status check करने के लिए आप आपने नारीशक्ति दूत एप को ओपन करना है उसके बाद आपको या पूर्वी केलेले अर्ज विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद आप आपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है। यदि आपने ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया है तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपके आवेदन का मैसेज भेजा जायेगा जिससे आप नजदीकी सीएससी केंद्र,आंगनवाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र या नगरपालिका में जाकर चेक कर सकते है।
Ladki bahin yojana yadi ?
Ladki bahin yojana yadi को आप आपने नगरपालिका के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके आपने नाम की जाँच कर सकते है अथवा यादि आपने नारीशक्ति एप से आवेदन किया है तो या पूर्वी केलेले अर्ज विकल्प पर क्लिक करने अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है।