मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें 2024 – 25

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों के गरीब परिवार के होनहार बच्चे को पढ़ाई करने के लिए नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत किया गया है। इस योजना के माध्यम से श्रमिक वर्ग के बच्चों को सरकार द्वारा पढ़ाई जारी रखने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।जिसका लाभ कक्षा पहली से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट की सभी वर्ग के छात्र छात्राओं ले सकेंगे।

छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के गरीब एवं कमजोर परिवार के बच्चे के लिए चलने वाली मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसका अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 को है। यदि आपके सम्पर्क में कोई ऐसे बच्चे है जो पढ़ाई करने के लिए इच्छुक है, लेकिन पैसा नहीं होने के वजह से नहीं पढ़ पा रहे है तो उन्हें इस योजना के बारे में जरूर बताये जिससे वह योजना में आवेदन करके लाभ उठा सके। जिसकी आवेदन करने की प्रक्रिया एवं आवेदन हेतु दस्तावेज, पात्रता के बारे में हमने इस पोस्ट मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें 2024 – 25 बताया हुआ है।

CG Naunihal Scholarship Yojana

CG Naunihal Scholarship Yojana Overview

योजना का नामCG Naunihal Scholarship Yojana  
शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा  
लाभार्थीराज्य के छात्र छात्राएं  
उद्देश्यश्रमिक वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना
राज्यछत्तीसगढ़  
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  https://cglabour.nic.in/ 

CG Naunihal Scholarship Yojana 2024

श्रमिक वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है। राज्य के श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर/PHD तक की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा 1,000 से लेकर 10,000 रुपए तक की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी। जिससे बिना किसी आर्थिक तंगी के छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा को पूरा कर सकें।

छत्तीसगढ़ श्रम विभाग द्वारा CG Naunihal Scholarship Yojana का संचालन किया जाएगा। नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रत्येक पंजीकृत श्रमिकों के दो बच्चों को ही प्रदान किया जाएगा। इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त कर छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिल सकेगी। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और राज्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि हो सकेगी। यह योजना राज्य के श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कारगर साबित होंगे।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज किया आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –

  • लाभार्थी श्रमिक के पुत्र / पुत्री का आधार कार्ड।
  • श्रमिक कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • राशन कार्ड।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • उत्तीर्ण किए गए पिछली कक्षा की अंक सूची।
  • मोबाइल नंबर।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन हेतु पात्रता

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या पात्रता अनिवार्य होनी चाहिए, इसकी सूची यहाँ देख सकते है –

  • आवेदक विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार से केवल दो बच्चे को ही मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए मेरिट में अंक या विशिष्ट ग्रेड लाना ही जरूरी नहीं है।
  • लाभार्थी को आवेदन भरने के लिए एक वर्ष की अवधि से कम से कम 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य करना होगा।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लाभ

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने से क्या क्या लाभ मिलेंगे, इसकी सूची यहाँ देख सकते है।

  • इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा पांचवी तक के छात्र को 1000 रूपये और छात्राओं को 1500 रूपये दिए जायेंगे।
  • इसी प्रकार कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र को 1500 रूपये और छात्राओं को 2000 रूपये दिए जाएंगे।
  • ऐसे ही कक्षा नौवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र को 2000 रूपये और छात्राओं को 3000 रूपये दिए जाएंगे।
  • स्नातक के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, आईटीआई, डिप्लोमा किए हुए छात्र को 3000 रूपये और छात्राओं को 4000 रूपये रूपये दिए जायेंगे।
  • स्नातक के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतर्गत एम ए, एम एस सी, एम कॉम और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किए हुए छात्र को 5000 रूपये और छात्राओं को 6000 रूपये दी जाएगी।
  • स्नातक स्तर के व्यवसायिक परीक्षा के पाठ्यक्रम अध्ययन करने के लिए छात्र को 6000 रूपये और छात्राओं को 8000 रूपये दिए जाएंगे।
  • इसी प्रकार स्नातकोत्तर स्तर पर व्यावसायिक परीक्षा के अध्ययन के लिए या पीएचडी शोध कार्य के लिए छात्रों को 8000 रूपये और छात्राओं को 10,000 रूपये दी जायेगी।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृति योजना में आवेदन कैसे करें

  • मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फार्म प्राप्त करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। shramevjayate.cg.gov.in
  • फिर होम पेज में नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करके भवन एवं अन्य सनिर्माण वाले बॉक्स को चयन करना है।
CG Naunihal Scholarship Yojana
  • उसके बाद सर्विस का चयन करना होगा, जिसमें योजना ऑप्शन को चयन करें। फिर next बॉक्स के आवेदन ऑप्शन को चुनें। फिर आगे बढ़े बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे की यहाँ स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
CG Naunihal Scholarship Yojana
CG Naunihal Scholarship Yojana
  • जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके सामने योजना के लिस्ट ओपन हो जायेगा। जिसमें से आपको मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के प्रारूप डाउनलोड कर सकते है।
CG Naunihal Scholarship Yojana
  • सके बाद आपके मोबाइल पर मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
  • फिर उस आवेदन फॉर्म को प्रिंट आउट निकलवा कर पूछी हुई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही सही दर्ज कर लेना है।
  • फिर योजना के निर्धारित आवेदक विद्यार्थी के सभी डॉक्यूमेंट को उस आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर देना है। ध्यान रहे की सभी दस्तावेज को स्वप्रमाणित (स्वयं का हस्ताक्षर) करना न भूले।
  • फिर संबंधित विभाग में या श्रम विभाग कार्यालय में जमा कर देना है।

इस प्रकार मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके बाद आप आपके द्वारा जमा किए हुए आवेदन फार्म को विभाग द्वारा पात्रता की जांच किया जाएगा। जिसमें पात्र होने पर आवेदन फॉर्म को स्वीकृत किया जायेगा, जिसके बाद आवेदक के दिए गए बैंक खाते में छात्रवृत्ति का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन संबंधित प्रश्न (FAQs)

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें ?

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आवेदन फार्म प्राप्त हो जाने के बाद उसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करना है। फिर योजना के निर्धारित विद्यार्थी के सभी दस्तावेज को आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर देना है फिर श्रम विभाग कार्यालय में जमा कर देना है।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे प्राप्त करें ?

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते है। फिर उस आवेदन फॉर्म को प्रिंट आउट निकलवाकर पूछी गयी जानकारी दर्ज करके संबंधित विभाग में जमा कर देना है।

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2024 – 25

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्रों का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक विवरण, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट फोटो इन सभी डॉक्यूमेंट अनिवार्य होती है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2024 में आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का आवेदन प्रक्रिया वर्ष 2024 सत्र शैक्षणिक वर्ष प्रारंभ होने की तिथि से चालू है जिसका लास्ट डेट 31 दिसम्बर को निर्धारित किया गया है।उसके बाद इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को पोर्टल द्वारा बंद कर दी जायेगी।

Leave a Comment