nfsa.gov.in Ration Card Check 2024

गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को National Food Security Act के द्वारा सरकार कम कीमतों पर राशन उपलब्ध कराती है |राशन कार्ड धारकों को एनएफएसए (nfsa.gov.in Ration Card List) के माध्यम से कम कीमतों पर अनाज मुहेया करा रही है |NFSA की सूची में आप सभी राज्यों का डिटेल्स देख सकते है |सरकार व्यक्ति की आय के आधार पर अंत्योदय कार्ड, गरीबी रेखा से नीचे के कार्ड और गरीबी रेखा से ऊपर के कार्ड विभिन्न आय वर्ग के लोगों को लक्षित करने वाले राशन कार्ड हैं |

राशन कार्ड लिस्ट आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको nfsa.gov.in ration card check online करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी पूरी जानकारी आप इस पोस्ट में जानेंगे |जिस परिवारों के पास राशन कार्ड है वह ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा राशन कार्ड की जानकारी चेक कर सकते हैं |इसलिये आप इस पोस्ट में nfsa.gov.in Ration Card Check 2024 में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें |

इसे भी पढ़ें – राशन कार्ड में नाम है या हट गया कैसे पता करें

nfsa.gov.in Ration Card Check

Ration Card Check nfsa gov in Highlights

पोस्ट का नामRation card check-nfsa.gov.in
विभागNFSA
लाभार्थीराशन कार्डधारक परिवार
वर्ष2024
टोल फ्री नंबर1967, 1800-233-3663
आधिकारिक वेबसाइट डायरेक्ट लिंकnfsa.gov.in

राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन कैसे चेक करे

  • राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन चेक करने के लिए पहले nfsa.gov.in को ओपन करें |
  • nfsa.gov.in के वेबसाइट पर अलग – अलग कई विकल्प दिखाई देंगे जहाँ आप Ration Card विकल्प को चुनेंगे |
  • Ration Card विकल्प के बाद Ration Card Details On State Portals विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • आपको सभी राज्यों का नाम में अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है |

  • राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद अपने जिला का नाम चुनें फिर एरिया या ब्लॉक का नाम चुनें |
  • FPS या राशन दूकान का नाम को खोजकर उसे सेलेक्ट करना है |
  • राशन दूकान के सभी ration card holders का नाम खुल जायेगा जहाँ आप अपना ration कार्ड नाम से देख सकते है |
  • यहाँ राशन कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का नाम एवं पता दिखाई देगा इसतरह आप nfsa.gov.in Ration Card check कर सकते है |

Bihar Ration Card Documents Required

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल आवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड

राशन कार्ड सामान्य प्रश्न FAQ

nfsa.gov.in योजना क्या है ?


एनएफएसए के माध्यम से सरकार पात्र व्यक्तियों को उचित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराती है |राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) समग्र तौर पर देश की कुल आबादी के 67 प्रतिशत हिस्से को कवर करता है | राशन कार्ड जारी करने के उद्देश्य से घर की सबसे बड़ी महिला, जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, घर की मुखिया होगी |

एनएफएसए लाभार्थियों की पहचान कैसे की जाती है?

अयोग्य/नकली/डुप्लीकेट राशन कार्डों को बाहर करना और मृत्यु, प्रवासन आदि के कारण भी बाहर करना और जन्म के साथ-साथ वास्तविक छूटे हुए परिवारों को भी शामिल करना शामिल है |

बीपीएल कार्ड कलर क्या है?

गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों को पीला कार्ड जारी किया जाता है। गरीबी रेखा (एपीएल) से ऊपर रहने वाले लोगों को सफेद कार्ड जारी किए जाते हैं।

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड 4 प्रकार दिए जाते है जिसमे नीला (Blue), गुलाबी (Pink), सफेद (White) और पीला (Yellow) राशन कार्ड शामिल हैं इन्हें अलग-अलग आय वर्ग के लोगों को जारी किया जाता है |

nfsa.gov.in ration card list में नाम कैसे चेक करें ?

एनएफएसए राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए nfsa.gov.in वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड को चुनें जहाँ आप अपने राज्य का नाम, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम का चयन कर अपने गांव का नाम सेलेक्ट करके नई खाद्य सुरक्षा लिस्ट चेक कर सकते है |

खाद्य सुरक्षा में नाम होने से क्या लाभ मिलेंगे ?

खाद्य सुरक्षा में चावल/ गेहूं/मोटे अनाज क्रमश: 3/ 2/1 रूपए प्रति किलोग्राम और रेट का निर्धारण केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निर्भर करता है जो आपके राज्य में अलग भी हो सकता है |

खाद्य सुरक्षा में अपना नाम जैसे जोड़े ?

एक निर्धारित फॉर्म है जिसे भरकर अपने ब्लाक में देना होगा| पात्र हितग्राहियों का नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में शामिल किया जाता है। पात्रता सम्बंधित दस्तावेज भी लगाना अनिवार्य है।

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो,पैन कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है |

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम नहीं मिले तो क्या करना होगा ?

अगर आपका नाम NFSA की लिस्ट में नहीं है तो आपको राशन कार्ड के लिये नया आवेदन करना होगा |खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को फॉर्म भरकर एसडीएम के यहां आवेदन करना होगा |शहरी ग्रामीण दोनों लोगों को यहीं आवेदन करना होगा |

3 thoughts on “nfsa.gov.in Ration Card Check 2024”

Leave a Comment