राजस्थान विकलांग पेंशन योजना की लिस्ट मे नाम ऐसे चेक करें 2024 – 25

राजस्थान सरकार प्रदेश के विकलांग, शारीरिक एवं मानसिक रूप से असमर्थ लोगों को 1000 रु से लेकर 2500 रु प्रतिमाह तक की पेंशन देती है।  जिसके लिए नई लिस्ट जारी किया गया है। जिस लिस्ट में नये आवेदक का नाम शामिल तो किया ही है। लेकिन पिछले वर्ष वंचित आवेदक को भी इस लिस्ट में नाम जारी किये है। साथ ही ऐसे कई पेंशन धारक है जो वार्षिक सत्यापन नहीं करवाये है उनका नाम नई लिस्ट से हटा दिए है। आप भी विकलांग पेंशन धारक है तो आपको भी लिस्ट में नाम है या नहीं जरूर चेक करना चाहिए।

राजस्थान राज्य सरकार ने विकलांग पेंशन लाभार्थी के लिए स्टेटस चेक करने या लिस्ट में नाम देखने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया है। ताकि कोई भी विकलांग जन को परेशानी का सामना ना करना पड़े। लेकिन फिर भी कई लोगो को ऑनलाइन प्रक्रिया से स्टेटस चेक करना या लिस्ट देखने की प्रोसेस मालूम नहीं होता। इसलिये आप इस पोस्ट में राजस्थान विकलांग पेंशन योजना की लिस्ट मे नाम ऐसे चेक करें 2024 – 25 में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें |

rajasthan viklang pension yojana list check name

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना की लिस्ट मे नाम ऐसे चेक करें 2024 – 25

राजस्थान का RajSSP पोर्टल आपको जिला और ग्रामवार विकलांग पेंशन लिस्ट देखने की सुविधा देता है। विकलांग पेंशन लिस्ट देखने के लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होता है –

Step 1: RajSSP पोर्टल ओपन करें 

सबसे पहले राजस्थान का सामाजिक सुरक्षा पोर्टल RajSSP आपको ओपन कर लेना है, इसके लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ssp.rajasthan.gov.in लिंक ओपन कर लें

rajasthan viklang pension yojana list check name

Step 2: Reports सेक्शन में जायें 

होम पेज पर ही आपको ऊपर मेन्यू बार में Reports वाला टैब नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दें

Step 3: Beneficiary Reports देखें 

नए खुले पेज पर नज़र आ रहे बहुत से विकल्प में से Beneficiary Report के ऑप्शन पर क्लिक कर दें 

rajasthan viklang pension yojana list check name

Step 4: अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का चयन करें 

अब आपके सामने जिला वार लाभार्थी की डिटेल वाला पेज खुलेगा, इसमें आपको क्रमशः अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का नाम सिलेक्ट करना है। 

rajasthan viklang pension yojana list check name

जिसके बाद आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत में आने वाले सभी ग्राम और वार्ड के नाम आपको नज़र आयेंगे। 

rajasthan viklang pension yojana list check name

Step 5: ग्राम की विकलांग पेंशन लिस्ट देखें   

इसमें से अपने ग्राम या वार्ड का नाम पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आपके गाँव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लोगो की लिस्ट आ जाएगी। 

इस लिस्ट में आपको Scheme वाले कॉलम में CMDPS वाले लाभार्थियों को देखना है। CMDPS स्कीम के तहत ही राजस्थान में विकलांग पेंशन दी जाती है। 

rajasthan viklang pension yojana list check name

इस तरह से आप राजस्थान के किसी भी जिले और ग्राम में विकलांग पेंशन की पूरी लिस्ट देख सकते है।

Rajasthan viklang pension yojana list check name FAQs

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना की लिस्ट मे नाम कैसे चेक करें ?

RajSSP पोर्टल से आप राजस्थान की विकलांग पेंशन लिस्ट आप ऑनलाइन चैक कर सकते है। इसके लिए आपको पोर्टल पर जिला. ब्लॉक. ग्राम पंचायत और ग्राम जैसी जानकारी सेलेक्ट करनी होती है। जिसके बाद अप अपने चुने हुए गाँव की पूरी विकलांग पेंशन लिस्ट देख सकते है।

Leave a Comment