Village Nrega List कैसे देखें 2024

Village Nrega List : सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सभी जॉब कार्ड धारक को हर साल मनरेगा में 100 दिन का रोजगार देती है और जिसकी राशि जॉब कार्ड धारकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है | लेकिन जॉब कार्ड धारकों को यह मालूम नहीं होता की उनको कितने दिनों का पैसा मिलेगा कितने दिनों का हाजिरी भरा गया है ऐसे ही मनरेगा से जुड़ी सभी जानकारी घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है। अगर आप भी ग्रामीण नरेगा लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो पोस्ट पूरा पढ़े ।

अगर आप मनरेगा में काम करते है तो आपको मनरेगा की हाजिरी पेमेंट लिस्ट मजदूरी रेट कितने मजदूरों ने काम किया है। मोबाइल से चेक करने की प्रक्रिया पता होना चाहिए | भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट लांच किया है जिसका वेब पता कुछ इस प्रकार है “https://nrega.nic.in/” जिसके माध्यम से आप मनरेगा का पूरा विवरण घर बैठे आसानी से चेक कर सकते है। इसलिये आप इस पोस्ट गाँव का नरेगा लिस्ट कैसे देखें 2024 में दी जा रही आसान प्रक्रिया को पूरा देखें |

इसे भी पढ़ें – राशन कार्ड में नाम है या हट गया कैसे पता करें 2024

Village nrega List Check

Village NREGA List Important Highlights

योजना का नामVillage Nrega List
विभाग का नामग्रामीण विकास मंत्रालय
जानकारीगाँव का नरेगा लिस्ट कैसे देखें 2024
माध्यमऑनलाइन (Online)
लाभार्थीजॉब कार्ड धारक
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

गाँव का नरेगा लिस्ट कैसे देखें 2024 में | Village Nrega List Check Online (Steps)

  • गाँव का नरेगा लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिये भारत सरकार द्वारा nrega.nic.in के नाम से एक आधिकारिक वेबसाइट शुरू की गयी है जिसे आपको विजिट करना होगा | आप सीधे वेबसाइट पर जाना चाहते है तो इस लिंक का चयन करें |
  • जैसे ही आप ऊपर दिये गये लिंक का चयन करते हैं आपके समक्ष महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको quick access के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • quick access के ऑप्शन को सेलेक्ट पर state reports के विकल्प खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर देश के सभी राज्यों का लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
  • राज्य को चुनने के बाद सभी जिला का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने जिला को चुनना है फिर अपने ब्लॉक को चुने फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।
  • ग्राम पंचायत को चुनने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे R3 work के सेक्शन में consolidate report of payment to worker के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के जितने भी लोग रोजगार गारंटी योजना में काम किया है सभी लिस्ट खुल जायेगा |
  • अब आप इस नरेगा की लिस्ट में अपने नाम खोजकर चेक कर सकते है।

Read More : Ladli Behna Yojana Payment Status Check Kaise Kare

Village Nrega List प्रश्न (FAQs)

गाँव का नरेगा लिस्ट कैसे देखें 2024 ?

गांव की नरेगा लिस्ट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद quick access के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर state reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर राज्य , जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत को क्रमशः चुनना है इसके बाद R3 work के सेक्शन में consolidate report of payment to worker ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करने पर आपके गांव का नरेगा पेमेंट लिस्ट खुल जायेगा अब आप इस नरेगा की लिस्ट में अपने नाम खोजकर चेक कर सकते है।

नरेगा योजना की वेबसाइट क्या है ?

नरेगा यानि की मनरेगा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट nrega.nic.in है। इसमें जाकर आप मनरेगा योजना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

अपने ग्राम पंचायत की कार्य लिस्ट कैसे निकाले ?

सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करके अपने ग्राम पंचायत के सभी कार्य सूची घर बैठे निकाल सकते है।

जॉब कार्ड धारक को कितने दिन रोजगार मिलते है ?

ग्रामीण क्षेत्र के सभी जॉब कार्ड धारक को प्रतिवर्ष मनरेगा में 100 दिनों तक काम मिलते है।

ग्राम पंचायत जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले?

ग्राम पंचायत जॉब कार्ड नंबर निकालने के लिए नरेगा की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करें। इसके बाद अपने राज्य का नाम, फिर अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अब स्क्रीन में ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इस लिस्ट में अपने नाम के सामने ग्राम पंचायत जॉब कार्ड नंबर चेक कर सकते है।

Leave a Comment